मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी 18 से करेंगे चरणबद्ध आंदोलन
16-Jun-2024 9:50 PM
स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी 18 से करेंगे चरणबद्ध आंदोलन

मनेन्द्रगढ़, 16 जून। आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ वेलनेस सेंटर में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 जून से चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ करने जा रहे हैं।

ज्ञात हो कि अपनी इन मांगों की पूर्ति हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ विगत कई महीनों से पत्राचार के माध्यम से शासन-प्रशासन को अवगत कराते आए हैं, लेकिन आज पर्यंत मांगें पूरी नहीं होने के कारण इन्हें काम बंद हड़ताल का सहारा लेना पड़ रहा है।

 प्रकोष्ठ के एमसीबी जिला संयोजक नीरज कुमार व छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के एमसीबी जिलाध्यक्ष अरुण ताम्रकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में इन कर्मचारियों को मिलने वाला कार्य आधारित वेतन पीएलपी विगत 15 माह से प्राप्त नहीं हुआ है जो कि उनकी मुख्य मांग है। इसके अतिरिक्त इन्हें उनके गृह ग्राम में पदस्थापना व पदस्थापना स्थल से 8 किलोमीटर की परिधि में मुख्यालय बनाकर रहने की पात्रता एवं कांकेर जिले के जिला संयोजक पवन कुमार वर्मा को बिना जांच सेवा से बर्खास्त किए जाने पर उनकी बहाली की मांग शामिल है।

इस प्रकार 3 मांगो की पूर्ति  हेतु 18 जून से ऑनलाइन रिपोर्टिंंग कार्य बंद करेंगे तथा 3 दिवस में राशि भुगतान व अन्य मांगें पूर्ण नहीं होने पर आगामी 21 जून से पूर्ण रूप से काम बंद किए जाने की चेतावनी दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news