मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

भारत हमेशा ऋषि मुनियों की योग भूमि रही है-रेणुका
21-Jun-2024 7:02 PM
भारत हमेशा ऋषि मुनियों की योग भूमि रही है-रेणुका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 21 जून। जिले में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रांगण मनेंद्रगढ़ में समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक रेणुका सिंह के द्वारा सामूहिक योग का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि ने सामूहिक योग कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं सभी लोगों को उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रकार के आसनों का अभ्यास एवं प्राणायाम कर नियमित योग के लिए प्रेरित करते हुए स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

इस वर्ष महिला सशक्तिकरण के लिए योग की थीम पर सभी लोगों ने उत्साह एवं नई ऊर्जा के साथ योग किया। विधायक ने सभी योग गुरूओं विश्वजीत पटेल, विनिता अग्रवाल, विवेक तिवारी, संजय सेन तथा जनप्रतिनिधियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग करना चाहिए, योग के फायदे की वजह से इसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में पहचान मिली है। योग हमारे देश की प्राचीन विज्ञान हैै। भारत भूमि हमेशा ऋषि मुनियों की योग भूमि रही है। हम अपने शास्त्रों, वेद और पुराणों में योग का उल्लेख पाते हैं।

विधायक ने कहा कि योग को सही मायने में सारी सीमाओं से ऊपर उठाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। योग शिक्षकों ने प्रार्थना, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, भ्रदासन, वज्रासन, सेतु बंध आसन, योग निद्रासन, मकरासन जैसे अन्य योग भ्रामरी प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केन्द्र अर्पिता दत्ता तथा 9 वर्ष की दिव्यांग वर्षा मिश्रा रहीं। दोनों बच्चियों ने योगासन के विभिन्न आसन कर सबको उत्साहित कर दिया। बिलासपुर की अर्पिता दत्ता राज्यपाल के हाथों योगा गोल्ड मेडलिस्ट से सम्मानित हैं। इन्होंने प्रतिभागियों के साथ प्रारंभ से अंत तक सभी आसनों को बड़ी ही सहजता एवं सरलता से किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news