मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

खोंगापानी में प्रवेश द्वार निर्माण कार्य से कांग्रेसी पार्षद नाराज
01-Jul-2024 3:17 PM
खोंगापानी में प्रवेश द्वार निर्माण कार्य से कांग्रेसी पार्षद नाराज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 1 जुलाई। जिले के खोंगापानी के वार्ड नं 14 में स्थित नगर प्रवेश द्वार के नव निर्माण के मामले में नगर पंचायत के कांग्रेसी पार्षदों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य पर रोक लगाये जाने और उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

नगर पंचायत खोंगापानी के नेता प्रतिपक्ष वार्ड क्र. 4 के पार्षद जगदीश मधुकर के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्षदों ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर कहा कि वार्ड क्र. 14 के सीमा पर प्रवेश द्वारा पहले बना हुआ था जिसमें अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री स्व. बिसाहू दास महंत के नाम के साथ फोटो भी लगा हुआ था।  इस कार्य को परिषद से पारित कर पूरा किया गया था, लेकिन वर्तमान समय में उसे बदल दिया गया और भाजपा के नेताओं का फोटो लगवा दिया गया। इसके लिये ना तो परिषद में इस काम को पारित किया गया है और ना ही कांग्रेस के पार्षदों को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी दी गई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिना जानकारी दिये प्रवेश द्वार को बदल देना यह साफ दर्शाता है कि भेदभाव किया जा रहा है। इस काम से नाराज होकर कांग्रेसी पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ. चरणदास महंत, सांसद कोरबा लोकसभा ज्योत्सना चरणदास महंत, एमसीबी कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी प्रतिलिपि प्रेषित कर वार्ड क्र. 14 में स्थित प्रवेश द्वार के संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news