मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

चोरी की 16 दोपहिया बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार
01-Jul-2024 3:16 PM
चोरी की 16 दोपहिया बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 1 जुलाई। सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके पास से चोरी गए 16 दोपहिया वाहनों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जब्त किए गए वाहनों की कीमत करीब साढ़े 7 लाख रूपए बताई गई है।

रविवार की शाम मनेंद्रगढ़ स्थित एसडीओपी ऑफिस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 23 जून को विवेकानंद चौक मनेंद्रगढ़ निवासी सतीश कुमार अग्रवाल ने कोतवाली में उपस्थित होकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने अपनी स्कूटी मेस्ट्रो क्रमांक सीजी16सीजी1636 को घर के बाहर खड़ी किया था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। इसी प्रकार रेलवे कॉलोनी मनेंद्रगढ़ निवासी सुभाष कुमार ने 29 जून 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने अपनी बाइक लिवो होंडा घर के बाहर 20 अक्टूबर 2022 को खड़ी किया था जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पुलिस द्वारा रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना में वृद्धि होने पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई हेतु विशेष टीम का गठन कर मोटरसाइकिल चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के दौरान घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज को खांगाला गया जिसमें एक आरोपी स्कूटी को लेकर जाते दिखा।

 पतासाजी करने पर मुखबिर से पता चला कि मौहारपारा मनेंद्रगढ़ का रहने वाला विकास कुमार कोल 2-3 साल से मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से मोटरसाइकिल को चोरी कर बिक्री कर रहा है। विशेष टीम के द्वारा विकास कुमार कोल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा छग एवं मप्र से दोपहिया वाहनों को चोरी करना और नंबर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में विक्रय करना बताया गया। आरोपी विकास कुमार कोल से 9 दोपहिया वाहन एवं आरोपी के निशानदेही पर सुमित जैन उर्फ मेहूल जैन से 4 व निलेश लकड़ा से 3 कुल 16 दोपहिया वाहन कीमत करीब 7 लाख 50 हजार रूपए जब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news