मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

जिपं अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखा श्रद्धालुओं को किया रवाना
20-Jun-2024 7:40 PM
जिपं अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखा श्रद्धालुओं को किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 20 जून। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी श्रीरामलला दर्शन अयोध्या धाम यात्रा योजना के अंतर्गत पहले चरण में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के 50 श्रद्धालु श्री रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए। इस योजना का लाभ लेने हेतु पहले चरण में जिले के लोगों ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया था।

अयोध्या धाम यात्रा हेतु आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 75 वर्ष निर्धारित की गई है। तीर्थयात्री के लिए यात्रा में शमिल होने के लिए जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ से 9, जनपद पंचायत खडग़वां से 20 तथा जनपद पंचायत भरतपु से 21 लोगों 2 बस में अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन हेतु वाहन व्यवस्था की गई। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 12 बजे ट्रेन से श्रद्धालुओं को आगे का सफर तय करना था, इसलिए सभी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीर्थ यात्रियों के बस को यहां से सुबह रवाना कर दिया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया रेणुका सिंह ने श्री रामलला दर्शन के लिए जाने वाले वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news