कोण्डागांव

नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपहरण, एमपी से बंदी
16-Jun-2024 9:20 PM
नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपहरण, एमपी से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 जून।
कोण्डागांव पुलिस ने नाबालिगबालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण़ करने वाले आरोपी को मध्यप्रदेश से आज गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसारप्रार्थी ने एक फरवरी को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। रिपोर्ट पर गुम इन्सान क्रमांक 14/2024 एवं अपराध क्रमांक 71/2024 धारा 363 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी, इसी दौरान जानकारी मिली कि अजय ठाकुर के द्वारा अपहृता को बहला फुसलाकर इंदौर लेकर गया है, जिस पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना कोंडागांव पुलिस के द्वारा एक टीम गठित कर इंदौर टीम रवाना किया गया।

पुलिस टीम के द्वारा इंदौर पहुंचकर आरोपी अजय ठाकुर (24 वर्ष) नांदियाखेड़ा मध्यप्रदेश के कब्जे से पीडि़ता अपहृता नाबालिग बालिका को बरामद किया गया। आरोपी को 16 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news