कोण्डागांव

लघु वेतन कर्मचारी संघ की बैठक, समस्याओं पर चर्चा
18-Jun-2024 10:05 PM
लघु वेतन कर्मचारी संघ की बैठक, समस्याओं पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 18 जून। छत्तीसगढ़ शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला कोंडागांव के द्वारा कर्मचारी समस्याओं के निराकरण के संबंध में कोडागांव पुराने रेस्ट हाउस में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें लोक निर्माण विभाग व राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यभारित गैंग श्रमिकों के विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया, जिसमें निम्नांकित बिंदुओं पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री छत्तीसगढ़ शासन व विभागीय उच्चाधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए पत्र प्रेषित किया जाएगा।

बैठक में प्रांतीय महामंत्री गिरजाशंकर साहू , जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव चमन लाल वर्मा जिला कोषाध्यक्ष जयसिंह मरावी सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोक निर्माण विभाग के गैंग श्रमिकों की उपस्थिति रही।   जिलाध्यक्ष कोंडागांव  चमनलाल वर्मा ने बताया कि उक्त मांगों के संबंध में शीघ्र ही संघ के द्वारा उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरूण साव एवं विभागीय उच्च अधिकारियों से पत्राचार कर मांगों व समस्याओं के संबंध में अवगत कराते हुए पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा।

मांगो में प्रमुख रूप से लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के गैंग श्रमिकों को यदि निमितीकरण नहीं किया जा रहा है तो सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष को बढ़ाकर 65 वर्ष तक किया जावे , कार्यभारित कर्मचारियों को जोगी शासनकाल में अवकाश नगदी कारण का भुगतान बंद कर दिया गया है उसे पुन: चालू किया जावे , गैंग श्रमिकों को जो अनुसूचित क्षेत्रों में कार्य करते हैं उन्हें भी नियमित कर्मचारियों की भांति 10 दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान किया जावे , नियमित कर्मचारियों की भांति कार्यभारित महिला कर्मचारियों को भी तीन माह का प्रसूति अवकाश दिया जावे , गैंग श्रमिकों को नियमित कर्मचारियों की तरह चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान एवं मेडिकल अवकाश का लाभ दिया जावें

 शासकीय वर्दी सिलाई हेतु लंबे समय से शासन द्वारा मात्र 770 रुपए का भुगतान किया जाता है जो की बहुत ही कम है वर्तमान प्रचलित दर के अनुसार रुपए          का भुगतान किया जावे , पीडब्ल्यूडी के गैंग श्रमिकों को योग्यता अनुसार अकुशल श्रेणी से कुशल श्रेणी जैसे स्थल सहायक /बढ़ाई / राजमिस्त्री/ ऑपरेटर/ माली/ ड्राइवर /चौकीदार इत्यादि पदों पर पदोन्नति दिया जावे , राष्ट्रीय राजमार्ग के श्रमिकों को समय मान वेतनमान का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसे लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता छत्तीसगढ़ रायपुर के आदेश क्रमांक 4025 दिनांक 16/10/2023 के अनुसार श्रमिकों के अनुसार समय मान वेतनमान का भुगतान शीघ्र किया जावे , पीडब्ल्यूडी के कुछ कर्मचारियों को समय मान वेतनमान नहीं मिल पाया है उन छूटे हुए गैंग श्रमिकों को समय मान वेतनमान का भुगतान किया जावे कोडागांव जिला के अंतर्गत ठेकेदार के द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों में शासकीय गैंग श्रमिकों को भेज कर कार्य लिया जाता है इसे तत्काल बंद किया जावे , विभाग के अधिकारियों के द्वारा स्थानीय दैनिक वेतन कर्मचारियों को निकाल कर अन्य जिले के व्यक्ति को लाकर दैनिक वेतन पर रखा गया है निकाले गए समस्त दैनिक वेतन कर्मचारियों को तत्काल वापस रखा जावे और बाहर से नियुक्त किए गए सभी कर्मचारियों को कार्य से पृथक किये जाने की मांग रखी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news