बलौदा बाजार

मोपका महाविद्यालय, भवन निर्माण के लिए 4.65 करोड़ स्वीकृत
20-Jun-2024 5:46 PM
मोपका महाविद्यालय, भवन निर्माण  के लिए 4.65 करोड़ स्वीकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 20 जून।
छत्तीसगढ़ के भाटापारा विधानसभा के मोपका- निपानिया क्षेत्र में छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है। दरअसल ग्राम मोपका में पूर्ववर्ती डॉ.रमन सिंह की (भाजपा) सरकार के कार्यकाल में घोषित महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 04 करोड़ 65 लाख 84 हजार रुपए की मंजूरी उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से मिल गई है। इससे क्षेत्र के युवाओं के लिए उच्च शिक्षा के दरवाजे खुल सकते हैं। इस मंजूरी के साथ भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यो का पुन: स्वरूप दिख रहा है। 

मोपका निपनिया के लोग लंबे समय से इस महाविद्यालय की मांग कर रहे थे, जिसे शिवरतन शर्मा द्वारा भाजपा कार्यकाल में स्वीकृत करवा ली गई थी,परन्तु सरकार बदलने के उपरांत महाविद्यालय भवन निर्माण का कार्य स्वीकृत नहीं हो पाया था।  प्रदेश में पुन: भाजपा की सरकार बनते ही 05 माह के भीतर ही भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान कर ली गई है और शीघ्र ही भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ कर लिया जाएगा। 

लोगों की मांग थी कि क्षेत्र में बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा के उद्देश्य से एक अलग महाविद्यालय निपानिया के आस पास होना चाहिए, जिस मांग को पूरा करते हुए साल 2017-18 में तत्कालीन भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने महाविद्यालय की स्थापना की स्वकृति दिलवाई थी। 

ज्ञात हो कि शिक्षा ,परिवहन, जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए शिवरतन शर्मा द्वारा लगातार प्रयास कर क्षेत्र में कार्य कराए गए है, चाहे प्रदेश का प्रथम विधि महाविद्यालय हो या फिर आईटीआई, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हो, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालयों का उन्नयन हो या फिर भवन निर्माण कार्य हो, पूरे क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछा कर आवागमन को सुव्यवस्थित व सरल शिवरतन शर्मा के कार्यकाल और अनुशंसा से ही हो पाया है। 

उक्त स्वीकृति के लिए क्षेत्रवासियों सहित छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news