सरगुजा

प्लेसमेंट कैम्प 24 को
20-Jun-2024 8:02 PM
प्लेसमेंट कैम्प 24 को

अम्बिकापुर, 20 जून। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर के द्वारा 24 जून को प्रात: 11 से सायं 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी नियोजक एचडीएफसी लाईफ बनारस चौक अम्बिकापुर के डेवलपमेंट मैनेजर बालकृष्ण शाह एवं अग्रवाल स्कीलटेक प्रा. लिमिटेड के डायरेक्टर सत्यम गोयल उपस्थित रहेंगे। 

जिसके अंतर्गत फाइनेंशियल कंसल्टेंट के 50 पद एवं सेल्स, इनसाइडर, डिलीवरी बॉय इत्यादि के कुल 70 पदों पर भर्ती की जानी है। उन्होंने बताया कि इस हेतु योग्यता दसवीं से स्नातक तक है,प्लेसमेंट कैम्प पूर्णत: नि:शुल्क है। नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे। कार्यालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी।

जिले के इच्छुक ऐसे समस्त आवेदक जो उपरोक्त पदों हेतु योग्यता रखते हैं, वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ 24 जून को प्रात: 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुर अम्बिकापुर में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news