सरगुजा

2 सूने मकानों से लाखों के जेवर-नगदी चोरी, एमपी से दो गिरफ्तार
20-Jun-2024 8:36 PM
2 सूने मकानों से लाखों के जेवर-नगदी चोरी, एमपी से दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 जून।
अम्बिकापुर नगर के नवापारा स्थित 2 सूने मकानों से लाखो रुपए के जेवर एवं नगदी चोरी में 2 शातिर अंतरराज्यीय आरोपियों को कोतमा मध्यप्रदेश से गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संयुक्त पुलिस टीम ने घटनास्थल एवं आसपास के लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से अवलोकन किया एवं घटना के दौरान प्रयुक्त किये गए वाहन से आरोपियों के सम्बन्ध में सुराग मिला।

आरोपियों के कब्जे से 5 लाख के सोने चांदी के गहने व 4000 रुपये नगद एवं घटना के दौरान प्रयुक्त कार क्रमांक सीजी/16/बी/1160, दो मोबाइल एवं ताला तोडऩे में प्रयुक्त औजार बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक़ कपिल देव प्रजापति नवापारा ने थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि नवापारा में स्वयं के मकान में अपने परिवार के साथ निवास करता है। गत19 अप्रैल को वह शादी में शामिल होने अपने गृहग्राम चमनपुर चला गया था। 24 अप्रैल को वापस आने के बाद देखा कि उसके घर के मुख्य दरवाजा पर लगा ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर जाकर देखने पर बक्से का ताला टूटा हुआ पाया और बक्से में रखे हुए सोने के गहने झुमका 1 जोड़ी, चैन 1, अंगूठी 2, मंगलसूत्र 2, टीका 1, लटकन 2, रिंग 2, पोला कंगन 2, मंगलसूत्र 1, नाक पिन व चांदी का पायल 2 जोड़ी, पाजेब 1 जोड़ी, बिछिया तीन सेट 1 जोड़ी, बिछिया सिंगल 1 जोड़ी कुल किमती 2 लाख रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिया हैं।

दूसरे मामले में पड़ोसी सुनील मिश्रा नवापारा गांधीनगर भी अपने परिवार समेत रीवा मध्यप्रदेश गये हुए थे। शंकावश पड़ोसी के घर को भी देखने पर पड़ोसी के घर का भी ताला टूटा हुआ था। पड़ोसी सुनील मिश्रा के रिश्तेदार राजीव द्विवेदी व आसपड़ोस के लोगों के साथ घर के अंदर जाकर देखने पर अलमारी व पेटी खुली हुई थी,और बाद में प्रार्थी द्वारा देख कर घर से 2 मंगलसूत्र, 1 लॉकेट,1 झुमका, 2 जोड़ी पायल एवं 45000/- नगद चोरी होना बताया था। मामले मे रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी एवं पड़ोसी का कथन दर्ज कर, घटनास्थल के आसपास के करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से अवलोकन करने पर पाया गया कि दिनांक घटना को घटनास्थल की ओर दो अज्ञात व्यक्ति कार नंबर सीजी/16/बी/1160 से आते-जाते दिखाई दिए। वाहन के संबंध में जानकारी एकत्रित कर वाहन स्वामी मो. शाहिद मनेन्द्रगढ़ की तलाश कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की। वाहन स्वामी द्वारा अपनी गाड़ी को 22 अप्रैल को अपने जीजा मो. साकिर के दोस्त राजा उर्फ शैफ अली को कोतमा जाने हेतु देना बताया।

वाहन स्वामी से प्राप्त जानकारी एवं तकनिकी सहायता से मो. साकिर और राजा उर्फ शैफ की पतासाजी की गई। पुलिस टीम के सतत प्रयास से संदेही मो. साकिर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम मो. साकिर मध्यप्रदेश का होना बताया।

आरोपी मो. साकिर अपने साथी राजा उर्फ शैफ के साथ मिलकर 22 -23 अप्रैल के दरम्यिानी रात नवापारा अम्बिकापुर में कार से आकर 2 सूने मकान में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी मो. साकिर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक सीजी/16/बी/1160, ताला तोडऩे में प्रयुक्त हथियार, घटना के दौरान रखा मोबाईल एवं 2 हजार रूपये नगद जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

आरोपी साकिर के द्वारा चोरी किये गहनों को अपने साथी मो. शैफ अली मध्यप्रदेश को देना बताया था।  आरोपी मो. शैफ को पुलिस ने कोतमा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया। 

आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर मो. साकिर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी के गहनों को कोतमा मध्यप्रदेश में अपने खाली जमीन में गाडक़र छिपा कर रखना बताया। 

आरोपी के निशानदेही पर चोरी की गई सोने-चांदी के शत प्रतिशत गहने कुल रकम 5 लाख रुपये एवं नगद 2000/- बरामद किया गया। आरोपियों से कुल 4000/- नगद रकम बरामद किया गया हैं, शेष नगद रकम आरोपियों द्वारा ख़र्च होना बताया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news