सरगुजा

स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के लिए योग जरूरी- सांसद चिंतामणि
21-Jun-2024 8:23 PM
स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के लिए योग जरूरी- सांसद चिंतामणि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,21 जून।
दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र सांसद चिंतामणी महाराज उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग हमारे भारत देश के प्राचीन सभ्यता, संस्कृति से जुड़ा है, हमारे ऋषि मुनियों ने योग किया है। आज भारत ही नहीं पूरा विश्व योग कर रहा है। हम अगर प्रतिदिन योग करें तो निश्चित रूप से स्वस्थ्य रह सकते है, इसलिए स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के लिए योग अवश्य करें।

इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज,आईजी अंकित गर्ग,कलेक्टर विलास भोसकर,एसपी योगेश पटेल,सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, अपर कलेक्टर सुनील नायक,स्थानीय पार्षद आलोक दुबे,विकास शर्मा, हरमिंदर सिंह टिन्नी,मधुसूदन शुक्ला,जिला स्तरीय अधिकारी, वरिष्ठ नागरिकगण के साथ ही स्कूली बच्चे एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल हुए और योग कर तन-मन से स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

इस दौरान योग प्रशिक्षकों द्वारा योग के महत्व को बताया तथा योग को नियमित रूप से अपने जीवन मे शामिल करने प्रेरित किया। उन्होंने पद्मासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, हलासन, अर्धचक्रासन, वज्रासन, धनुरासन, मकरासन, नौकासन, पवन मुक्तासन, भुजंगासन, शवासन, कपाल भारती, अनुलोम-विलोम आदि का अभ्यास करवाया।इसके साथ ही कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि प्राणायाम भी कराया गया। जिले में सभी विकासखण्डों, जनपद स्तरों एवं ग्राम पंचायतों में भी ससामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही धार्मिक, सामाजिक और ऐतिहासिक स्थलों पर भी योग कर लोगों ने योगाभ्यास किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news