सरगुजा

3 महीना से नहीं मिला खाद्यान्न, 3सौ ग्रामीण विधायक के साथ पहुंचे कलेक्टोरेट
21-Jun-2024 8:29 PM
3 महीना से नहीं मिला खाद्यान्न, 3सौ ग्रामीण विधायक के साथ पहुंचे कलेक्टोरेट

  कलेक्टर ने की टीम गठित, दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने निर्देश  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 21 जून। सरगुजा जिला के लुंड्रा विकासखंड अंतर्गत 4 ग्राम धौरपुर क्षेत्र के ककनी, जोरी, पटोरा तथा अगासी पंचायत के लगभग 300 से अधिक ग्रामीणों ने 3 महीने से खाद्यान्न नहीं मिलने पर पहले तो विधायक प्रबोध मिंज के निवास पहुंच गए और वहां अपनी शिकायत दर्ज कराई, उसके बाद ग्रामीणों ने विधायक को लेकर सीधे कलेक्ट्रेट पहुंच गए। 

ग्रामीणों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि राशन दुकान का संचालक उन्हें 3 महीने से खाद्यान्न की कोई भी सामग्री वितरित नहीं कर रहा है। पूछे जाने पर राशन दुकान संचालक द्वारा कहा जाता है कि ऊपर से ही राशन नहीं भेजा जा रहा है जिसके कारण उन्हें नहीं दे रहे हैं।

 ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत वे पूर्व में दो बार एसडीएम को भी कर चुके हैं, फिर भी कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई और न ही उन्हें राशन मिल पाया है,जिसके कारण उनके सामने खाद्यान्न संबंधी संकट पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालको को तत्काल हटाकर व इसकी जांच करा दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

जनता की शिकायत पर विधायक प्रबोध मिंज ने सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपन से मुलाकात कर ग्रामीणों की बात रखी। उसके पश्चात कलेक्टर और विधायक ग्रामीणों के बीच पहुंचे,जहां विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि यह भाजपा सरकार है,जो भी दोषी है उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायत पर तत्काल अमल किया जाएगा और प्रशासनिक टीम उनके पहुंचने से पहले गांव पहुंचकर जांच कर दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों महीने का खाद्यान्न दिलाया जाएगा। इसके बाद ग्रामीण माने और वापस अपने घर लौट गए।

लुंड्रा विधायक ने की धौरपुर के राशन दुकानों को निरस्त करने की मांग
ग्रामीणों की शिकायत पर लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने धौरपुर क्षेत्र के ककनी, जोरी, पटोरा, तथा अगासी पंचायत में संचालित शासकीय राशन दुकानों को निरस्त करने की मांग की है। शुक्रवार को लुंड्रा विधानसभा अंतर्गत ककनी,जोरी, पटोरा तथा अगासी पंचायत के ग्रामीणों के साथ लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने इन पंचायतों में हो रही राशन की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए कलेक्टर सरगुजा को एक ज्ञापन सौंपकर तत्काल शासकीय राशन दुकानों को निरस्त करने की मांग की है।
 
उन्होंने कलेक्टर सरगुजा को बताया कि पिछले तीन महीने से इन पंचायतों में राशन दुकान संचालकों ने आम जनता को राशन वितरित ही नहीं किया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने स्वयं कलेक्टर पहुंचकर की है। उन्होंने मामले में कलेक्टर से तत्काल कार्रवाई कर जनता को राहत देने की बात कही। इस अवसर पर भाजपा धौरपुर मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह, विजय व्यापारी, अरविंद गुप्ता, रमेश दास, अमित गुप्ता, राजू गुप्ता व दिनेश केरकेट्टा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जांच के लिए टीम गठित, हुए रवाना
शिकायत पर कलेक्टर सरगुजा विलास भोस्कर ने मौके पर खाद्य अधिकारी जे आर भगत,डिप्टी कलेक्टर अमृतलाल ध्रुव सहित अन्य अधिकारियों की टीम गठित कर मौके पर जाकर जांच हेतु निर्देशित किया,जिसके बाद उक्त अधिकारी जांच हेतु रवाना हो गए हैं। शुक्रवार की देर शाम या शनिवार को वह अपनी रिपोर्ट सरगुजा कलेक्टर को देंगे,जिसके पश्चात दोषियों पर कार्रवाई हो सकती है।

कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी  को किया रिलीव, जे आर भगत को प्रभार
सरगुजा जिला के खाद्य अधिकारी रविंद्र सोनी ट्रांसफर के 3 महीने बीत जाने के बाद भी रिलीव नहीं हो पाए थे, जिसे सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपन ने गुरुवार को रिलीव कर दिया। रविंद्र सोनी की जगह अभी जे आर भगत को प्रभार दिया गया है। गौरतलब है कि खाद्य अधिकारी रविंद्र सोनी का आचार संहिता से पूर्व उपभोक्ता खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय द्वारा 15 मार्च को  स्थानांतरण आदेश जारी हुआ था।

रविंद्र सोनी को सरगुजा से खाद्य अधिकारी राजनांदगांव बनाकर भेजा गया था, लेकिन इसी बीच आचार संहिता लागू हो गई और वह रिलीव नहीं हो पाए थे।  जिसके कारण राइस मिलर्स एसोसिएशन के सदस्यों में आक्रोश था। मामले को सरगुजा कलेक्टर ने संज्ञान में लिया और सरगुजा जिला खाद्य अधिकारी के पद से रविंद्र सोनी को रिलीव कर दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news