दुर्ग

देर रात फायरिंग, दो युवक जख्मी
26-Jun-2024 2:49 PM
देर रात फायरिंग, दो युवक जख्मी

आरोपी फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 26 जून।
भिलाई टाउनशिप में ग्लोब चौक के पास मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात लगभग 1.30 बजे दो पक्षों में विवाद के बाद गोली चल गई है। फायरिंग में दो युवकों को गोली लगी है और दोनों का इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा है। गोली चलाने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  भिलाई शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गोली चलाने वाले आरोपियों की पहचान के प्रयास किया जा रहा है। सेंट्रल एवेन्यू रोड ग्लोब चौक के पास रात 1.30 के करीब विश्रामपुर निवासी आदित्य, सुनील एवं रमनदीप एक ही बाइक पर शराब के नशे में हुड़दंग करते हुए सेंट्रल एवेन्यू रोड से गुजर रहे थे। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार पहुंचे और उनसे उलझ गए। 

तीनों ही युवकों पर आरोप लगाने लगे कि उनके द्वारा उन्हें गालियां दी गई है। विवाद बढऩे पर आदित्य एवं सुनील बाइक से उतर गए थे। तभी अज्ञात आरोपियों के द्वारा फायर कर दी गई, जिसमें आदित्य एवं सुनील को गोली लगी जबकि रमन दीप द्वारा बाइक आगे बढ़ा दिए जाने के कारण वह बच गया। आदित्य एवं सुनील को घायल अवस्था में  श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी ले जाया गया। जहां स्थिति गंभीर होने पर दोनों को ही रायपुर के अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

एएसपी राठौर ने बताया कि दोनों ही घायलों की स्थिति सामान्य है एवं खतरे से बाहर बताए गए हैं। इधर आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। पहचान होते ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा फिलहाल कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news