दुर्ग

विभिन्न रागों में नमोकार मंत्र का पाठ
27-Jun-2024 6:02 PM
विभिन्न रागों में नमोकार मंत्र का पाठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 जून।
इंटरनेशनल भक्तमर हीलिंग एंड रिसर्च फाउंडेशन के सीएमडी डॉ.अनीश जैन की संकल्पना भक्तामर स्तोत्र की महिमा का गुणानुवाद गत दिवस नागपुर के सुरेश भट सभागृह में जीवंत साकार होते नजर आई। 

आयोजन का शुभारंभ मुंबई से आमंत्रित सुप्रसिद्ध गायक कुमार चटर्जी के नमोकार मंत्र के मंगलाचरण के साथ हुआ, जिन्होंने नमोकार मंत्र का पाठ विभिन्न रागों में कर सभागृह का वातावरण भक्तिमय कर दिया।   इसके उपरांत आमंत्रित विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व राज्यसभा सांसद एवं लोकप्रिय समाचार पत्र लोकमत के चेयरमैन विजय दर्डा, मणीन्द्रजी जैन दिल्ली दिलीप,  घेवारे मुंबई जितेंद्र, दिल्ली अनिल सुनहरी दिल्ली आदि आमंत्रित अतिथियों ने मंच की शोभा बढ़ाई। 

डॉक्टर मंजू जी जैन सुप्रसिद्ध भक्तामर हीलर ने अपना उद्बोधन दिया इसके बाद संजय पेनसे जी के सधे हुए निर्देशन में भक्तामर स्तोत्र के पहले और छठवें काव्य की महिमा का कुशल मंचन किया गया। 

भजन सम्राट राजीव जी जैन के द्वारा भक्तामर का संगीतमय पाठ 4800 एलईडी दीपकों के साथ हुआ जिसमें हाल में उपस्थित हर व्यक्ति सब कुछ भूल कर एक अद्वितीय भक्ति में झूम उठा। विभिन्न शहरों से पधारे भक्तामर के दीवानों ने अपने स्व अनुभव दर्शकों के साथ साझा किये कि कैसे उन्हें भक्तामर के श्रद्धा से किए गए पाठ से जीवन में क्या परिवर्तन महसूस हुए। इंटरनेशनल भक्तमर हीलिंग एंड रिसर्च फाऊंडेशन की ओर से भव्य अवार्ड सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट व्यक्तित्वों का सत्कार किया गया। 

कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में देशभर से पधारी लगभग 75 माताओं की अद्भुत गोद भराई डॉक्टर अनीश जैन के गर्भ संस्कार के उद्बोधन और अनिल सुनहरी दिल्ली ने अपनी टीम के साथ मरू माताओं का गुलाब जल से चरण वंदन किया विभिन्न राज्यों से पधारे सम्मानित अतिथियों और सकल नागपुर जैन समाज के विभिन्न महिला मंडलों के द्वारा लाई गई सामग्रियों से की गई एक अद्भुत और अद्वितीय आयोजन जिसकी संकल्पना की। 

रिचा जी डॉ मंजू जैन संगीता राकांजी आनंद जी जैन आशीष पंचम लाल जी सतीश पेंढारी जी भरत बाटवियाजी सुरेश ओसवाल जी धन संस लॉन सुभाष कोटेचा आनंद झामड अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर से प्राप्त सहयोग से ही साकार रूप ले। 

इस कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण सफलता यह रही की खटीक समाज के सुरेश भाई ने प्रभावित होकर अपने पुश्तैनी व्यवसाय का त्याग और आजीवन शाकाहार का संकल्प लिया। आए हुए सभी आगंतुको के लिए उत्तम भोजन और गन्ना रस की व्यवस्था भी की गई थी। 

सकल नागपुर जैन समाज के विभिन्न संस्थाओं और प्रतिनिधियों और भक्तामर के दीवानों के सहयोग के बिना इस कार्यक्रम की सफलता अधूरी रहती। नागपुर में भक्तामर गर्भ संस्कार महोत्सव 2024 का आयोजन में दुर्ग शहर की सुनीता अनिल लुनिया को सम्मानित किया गया। लूनिया इस अवार्ड का श्रेय अपने गुरुदेव, अपने परिवार वालो को दिया है गुरूकृपा से ओर परिवार ने हमेशा मुझे प्रोत्साहन किया और सहयोग किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news