दुर्ग

चोरी करने घर में तीसरी बार घुसा, दम्पत्ति का वीडियो बना ब्लैकमैल, मांगे 10 लाख, बंदी
26-Jun-2024 3:58 PM
चोरी करने घर में तीसरी बार घुसा,  दम्पत्ति का वीडियो बना ब्लैकमैल, मांगे 10 लाख, बंदी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 26 जून। चोरी की नीयत से घर में घुसे चोर ने दंपत्ति के निजी पलों को मोबाइल में कैद कर लिया और उसके बाद चोरी को दरकिनार कर उसने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। दंपत्ति को वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए बदले में 10 लाख की डिमांड करने लगा। यह पूरा मामला दुर्ग जिला अंतर्गत नंदिनी थाना क्षेत्र का है। दम्पत्ति की शिकायत पर अरोपी को दुर्ग पुलिस ने धरदबोचा और उसके कब्जे से 3 मोबाईल व 3 सिम जब्त कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना नंदिनी थाना क्षेत्र से लगे ग्राम के एक दंपत्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके निजी पलों का वीडियो रिकार्ड कर उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो भेजकर उसे वायरल करने की धमकी दे 10 लाख रूपये मांग रहा है।

एसपी दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को निर्देश दिया। थाना प्रभारी नंदिनी नगर राजेश साहू के नेतृत्व में एसीसीयू की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्रवाई हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पता तलाश की जा रही थी और विशेष सूत्र भी लगाये गये थे।

 सायबर से टेक्निकल साक्ष्य के आधार एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही व्यक्ति को चिन्हांकित किया गया, जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

 संदेही व्यक्ति से पूछताछ करने पर बताया कि वह पूर्व में भी प्रार्थी के घर में दो बार चोरी कर चुका है एवं पुन: चोरी के नियत से प्रार्थी के घर में प्रवेश किया, जो प्रार्थी दंपत्ति के निजी पलों का अपने मोबाईल से वीडियो रिकार्ड कर कुछ दिनों बाद प्रार्थी को वीडियो भेजकर अगल-अलग नंबरों से कॉल कर 10 लाख रूपये दो नहीं तो वीडियो वायरल कर दूंगा कहकर भयादोहन करता था।  आरोपी विनय कुमार साहू (28 वर्ष) निवासी  अहिवारा नंदिनी के कब्जे से 3 मोबाईल 3 सिम जब्त कर गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्रवाई थाना नंदिनी नगर से की जा रही है। बताया गया कि आरोपी इंजीनियर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news