दुर्ग

फाइट द बाइट अभियान में जुटा निगम अमला
27-Jun-2024 6:03 PM
फाइट द बाइट अभियान में जुटा निगम अमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 जून।
नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत फाइट द बाइट अभियान के तहत नगर निगम के आयुक्त लोकेश चन्द्राकर एवं स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली सहित स्वास्थ्य विभाग अमला द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मानसून के पूर्व किसी भी तरह की कोई संक्रामक बीमारी जैसे डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए लोगों को जानकारी दी जा रही है। इस अभियान में निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी जुट गए हैं। 

निरीक्षण के समय अफसर ने आयुक्त को बताया कि स्वास्थ्य विभाग के दलों के साथ सभी के सहयोग से घर-घर निरीक्षण कर डेंगू लार्वा को जन्म के पूर्व ही खत्म करने के लिए वृहद पैमाने पर कार्य किये जा रहे हैं। इसके तहत प्रत्येक घर में ड्राई डे मनाया जाएगा। विशेषज्ञों के अनुसार एक मादा मच्छर पहले अंडे देती है। अंडे से लार्वा बनता है।उसके बाद मच्छर जन्म लेते हैं। यह मच्छर हवा में उडक़र डेंगू जैसी बीमारी उत्पन्न करते हैं।

आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा घरों में लगे कुलरो की जांच कर उन्होंने घर घर दस्तक देकर कूलर का पानी, घर की टंकी का पानी, छत, खपरैल में जमा पानी, प्लास्टिक ड्रम,नारियल का खोल, गमला में जमा पानी, बारिश का एकत्र पानी को खाली कराया जा रहा है. पानी जमा होने वाले बर्तन को पलट कर रखने, जहां पर भी पानी का जमाव् हो वहां पर जला तेल, निगम से मिली दवाई छिडक़ने की सलाह दी जा रही है। नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी द्वारा कैच द रेन अभियान चलाया जा रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news