दुर्ग

टेमिफास, क्लोरिन की दवा घर-घर वितरण फिर भी नहीं डालते लोग
26-Jun-2024 3:48 PM
टेमिफास, क्लोरिन की दवा घर-घर वितरण फिर भी नहीं डालते लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 26 जून। नगर निगम भिलाई के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियो की डयूटी लगी है। वार्ड, मोहल्ले अनुसार घर-घर जाकर टेमिफास, क्लोरिन दवा वितरीत की जावे। कर्मचारी घर-घर जा रहे है, कुलर, गमले, पानी की टंकी, पुराने टायर की जांच कर रहे है। किसी भी प्रकार की लार्वा मिलने पर उसे नष्ट कर रहे है। इस कार्य में निगम भिलाई का पुरा अमला लगा हुआ है। यही उददेश्य है की बरसात के दिनों में कहीं भी जल जमा न हो। फाईट द बाईट अभियान जहां पर भी मच्छर के अंडे, लार्वा मिले उसे नष्ट किया जावे।

आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार प्रत्येक घरो, बस्तीयों में टेमिफास, क्लोरिन की दवा वितरीत की जा रही है। जोन स्वास्थ्य कर्मचारी सुदामा परगनिया ने बताया कि यह देखकर बहुत दुख: लगता है। कुछ घरो में पिछले वर्ष का दिया हुआ टेमिफास की दवा 2 से 3 बोतल रखा है। फिर भी नई दवा ले रहे है बताने के बाद भी अपने घरो के कुलर में नहीं डालतें है। छटवीं में पढऩे वाला बच्चा लोकेश ने दिखाया पिछले साल की दवा घर में पड़ी है, मम्मी नहीं डालती है, फ्री के दवा का महत्व नहीं समझती है।

निगम भिलाई के सभी क्षेत्रो में संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नाली/नालो की सफाई, डेंगू, मलेरिया, डायरिया, पीलिया इत्यादि बिमारियां न हो। इस हेतु संयुक्त रूप से जिला प्रशासन की टीम, मितानीन, शहरी अजीविका मिशन के सदस्यो को सामुहिक रूप से ट्रेनिंग भी दी जा रही है। कितने पानी में कितने मात्रा में दवा का मिश्रण बनाना है, छिडक़ाव किस प्रकार करना है, कहीं पे लार्वा दिखे तो उसका निष्पादन किस प्रकार से किया जाना है। वहीं दल वार्डों, मोहल्लों, बस्तियों में घुमकर प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को जागरूक भी कर रहा है।

औद्योगिक क्षेत्र छावनी, मदर टेरेसा नगर, आशा दीप कालोनी, शारदा पारा, श्रीराम होटल के पीछे, बैकुण्ठधाम गौरव पथ, श्रवण किराना स्टोर्स के पीछे, दीनदयाल कालोनी, इंदिरा नगर, शहीद वीर नारायण सिंह नगर, शंकर पारा, नकम्मा मोहल्ला आदि जगहो पर टेमिफास, क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news