दुर्ग

कीटनाशक दवाई का छिडक़ाव करने प्रशिक्षण
27-Jun-2024 2:07 PM
कीटनाशक दवाई का छिडक़ाव करने प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 27 जून। नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में सभी जोन के कीटनाशक दवाई का छिडक़ाव करने वाले मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई। जिला मलेरिया अधिकारी चंद्रभान सिंह बंजारे द्वारा कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव करने वाले कर्मियों को बताया कि किस प्रकार से दवाओं का छिडक़ाव करना चाहिए। छिडक़ाव कितने ऊंचाई पर किस प्रकार से दिशा अनुसार हवा का रूख देखकर करना चाहिए।

 कौन सी दवा, किस समय, किस चरण में, कैसे डालने से, जल जनित बीमारियों को रोकने के ज्यादा कारगार होगी। 1. किंगफाक औषधि व्हीकल माउंटेण्ड एवं हेण्डसेट फागिंग मशीन से घुआं छिडक़ाव प्रति लीटर डीजल में 10 एम.एल। 2. मलेरिया आईल मच्छर लार्वा उन्मूलन हेतु क्षेत्र में स्थित पक्की/कच्ची नालियों, गढ्डों, डबरा में जहां पानी का जमाव रहता है आवश्यकतानुसार। 3. बराकी जी.आर लार्वा विनिष्टीकरण पानी जमाव स्थल में चुटकी भर व दानेदार। 4. लेम्ब्डा साईहलोथ्रिन व्यस्क मच्छरों के बढ़ते धनत्व के नियंत्रण हेतु 1 लीटर पानी में 12.5 एम.एल. घर के अंदर बाहर स्प्रे पम्प द्वारा। 5. मैलाथियान कीटनाशक दवाई का विनिष्टिकरण हेतु स्पे्र पम्प से छिडक़ाव। 6. टेमीमास मच्छर लार्वा विनिष्टिकरण 1 लीटर पानी में 2.5 एम.एल. स्प्रे से छिडक़ाव। 7. चूना एवं ब्लीचिंग पावडर नाली सफाई उपरांत ब्लीचिंग पावडर और चूना पावडर मिश्रण का छिडक़ाव 4 किलो चूना में 1 किलो ब्लीचिंग पावडर का मिश्रण। 8. सोडियम हाइपो क्लोराईड सेनिटाजिंग कार्य हेतु प्रति लीटर पानी में 10 एम.एल.। 9. ब्लीचिंग पावडर बोरिंग एवं पानी टंकी में पानी की जलशुद्विकरण आवश्यकतानुसार 20 लीटर पानी लगभग 0.5 ग्राम के हिसाब से। 10. क्लोरिन टेबलेट पीने का पानी का जलशुद्विकरण 20 लीटर पानी में 0.5 ग्राम एक टेबलेट के हिसाब से उपयोग में लाना चाहिए। इस प्रकार से पूरा मिश्रण बना करके सही ढंग से बनाकर छिडक़ने का ट्रेनिंग दिया गया।

निगम स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा द्वारा स्वास्थ्य कर्मीयो से प्रेक्टिकल करवा कर भी देखा गया। प्रशिक्षण के दौरान निगम के जोन स्वास्थ्य अधिकारी वी के सैमुअल, के.के.सिंह, अंकित सक्सेना, अनिल मिश्रा, सुदामा परगनिया, साहनी, अंजनी सिंह आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news