दुर्ग

दादी-पोती हत्या: पुलिस पॉलीग्राफी टेस्ट का लेगी सहारा
27-Jun-2024 2:29 PM
दादी-पोती हत्या: पुलिस पॉलीग्राफी टेस्ट का लेगी सहारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 27 जून। ग्राम गनियारी में हुई दादी- पोती की हत्या के मामले में अब तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। आईजी दुर्ग रेंज द्वारा आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले को 25000 रुपए का इनाम देने की घोषणा करने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है। इस मामले को सुलझाने में अब पुलिस पॉलीग्राफी टेस्ट का सहारा लेगी। इसके लिए पुलिस ने कोर्ट से अनुमति भी ले ली है। जल्द ही प्रक्रिया शुरू करने का कार्य होगा।

जानकारी के मुताबिक 7 मार्च 2024 को दुर्ग जिले के गनियारी गांव में 62 वर्षीय राजवती साहू और कक्षा ग्यारहवीं में पढऩे वाली उसकी 17 वर्षीय पोती सविता साहू की उन्हीं के घर में खून से लथपथ लाश मिली थी। अज्ञात आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी थी। राजवती के तीन बेटे गांव में ही दूसरे जगह घर बनाकर रहते थे। राजवती अकेली होने पर उसके पास रात को सोने के लिए उसकी पोती सविता साहू आती थी। पुलिस की टीम ने परिवार वालों सहित आसपास के कई लोगों से पूछताछ की थी। कॉल डिटेल भी खंगाले गए थे, इसके बावजूद भी पुलिस इस मामले को सुलझाने में सफल नहीं हो पाई थी। जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में भी लिया था परंतु सबूत नहीं होने के कारण उन्हें छोडऩा पड़ा था।

संदेहियों का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट-एसपी

जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि कुछ संदिग्ध है जिनसे पूछताछ में स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही है, पुख्ता सबूत नहीं मिल पा रहे हैं जिनकी पुष्टि करने के लिए पॉलीग्राफी टेस्ट करवाया जा रहा है। पुलिस संदेहियों का पॉलीग्राफी टेस्ट कराएगी। इसके बाद ही यदि संदिग्ध के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले तो पुलिस उनका नार्को टेस्ट भी करवा सकती है। इसके लिए भी कोर्ट से अनुमति ली जाएगी। पॉलीग्राफी टेस्ट करने के बाद उम्मीद है कि इस मामले का खुलासा हो जाएगा। इसके लिए जुलाई माह में डेट निश्चित की गई है। शुक्ला ने कहा कि पूर्व में पाटन क्षेत्र में बहुत चर्चित खुड़मुड़ा हत्याकांड हुआ था, उसे मामले में भी पॉलीग्राफी टेस्ट कराया गया था। पुलिस अपने स्तर पर आरोपियों तक पहुंचने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news