दुर्ग

मंत्रियों ने दिखाई अयोध्या स्पेशल ट्रेन को झंडी
27-Jun-2024 2:32 PM
मंत्रियों ने दिखाई अयोध्या स्पेशल ट्रेन को झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 27 जून। अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ शासन की आस्था स्पेशल ट्रेन को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने विधायक डोमन लाल कोर्सवाड़ा, ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव, रिकेश सेन, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा और महेश वर्मा की उपस्थिति में झंडी दिखाकर रवाना किया।

ट्रेन को रवाना करने से पूर्व हुए मंच का कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को अयोध्या स्थित प्रभु श्रीराम मंदिर के दर्शन कराने की मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री बनने के 100 दिन में ही कदम उठाया और उसी के फलस्वरुप शासन की ओर से ट्रेन रवाना की जा रही है।

विजय शर्मा ने कहा कि रामलला के दर्शन करने के इच्छुक छत्तीसगढ़ के सभी श्रद्धालुओं को रामलला दर्शन योजना का लाभ मिलेगा। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में इस योजना को चलाया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धारा प्रभु रामलला की लीला स्थली रही है। प्रभु रामचंद्र जी ने यहां के जंगलों से होकर गुजरे इसीलिए छत्तीसगढ़ के जंगलों के रास्तों में कहीं कांटे नहीं मिलते हैं, ऐसी महिमा प्रभु रामचंद्र जी की रही है। जिन लोगों ने प्रभु रामचंद्र जी के अस्तित्व को कभी स्वीकार नहीं किया वे लोग ही इस योजना का विरोध करेंगे यह स्वाभाविक है।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, प्रेमलाल साहू, विजेंद्र सिंह, जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार पाध्ये, दिलीप साहू, रोहित साहू, दिनेश देवांगन, रमशिला साहू, प्रितपाल बेलचंदन, राजा महोबिया, अजय तिवारी, डॉ सुनील साहू, मदन वाढ़ई, हर प्रसाद आदिल, नवीन पवार, ईश्वर ठाकुर, जितेन्द्र राजपूत, आशुतोष यादव, रिंकू वर्मा, जितेन्द्र साहू, टीकम साहू, महेंद्र लोढ़ा, भास्कर तिवारी, कमल तिवारी, डॉ. घनश्याम साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news