दुर्ग

बाजार में सडक़ जाम करने वालों पर कार्रवाई
27-Jun-2024 3:08 PM
बाजार में सडक़ जाम करने वालों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 27 जून। कमिश्नर डी.एस. राजपूत के निर्देशानुसार भिलाई-चरौदा निगम प्रशासन की ओर से बाजार एरिया का निरीक्षण करने निकली टीम ने सडक़ पर सामान रखकर मार्ग अवरुद्ध करने वालों को समझाइश देने के साथ इसकी पुनरावृत्ति नहीं करने चेताया गया।

 बाजार में सब्जी एवं फल बेचने वाले दुकानदारों के द्वारा दुकान के बाहर टेबल पर या लकड़ी के बेंच लगाकर अपने सामान का प्रदर्शन करते पाया गया। जिसके कारण पैदल चलने वालो एवं दोपहिया वाहनों के साथ बाजार में आने-जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। साथ ही बाजार में अधिकांश दुकानदारों के द्वारा दुकान के बाहर 3 फीट से 4 फीट तक एंगल लगाकर सामान लटकाया गया भी देखा गया। जिसके कारण वाहनों के आवागमन में असुविधा होती है।

निगम को लगातार मिल रही सूचना के आधार पर समस्या का निराकरण करने के उद्देश्य से उप अभियंता मुकेश रात्रे के नेतृत्व में बाजार के सभी हिस्सों का अवलोकन करते हुए निगम कर्मियों द्वारा सडक़ पर रखे टेबल, बेंच और स्टाल इत्यादि को हटवाये जाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। निगम की टीम ने सभी दुकानदारों एवं व्यापारियों से आने -जाने वाले रास्ते को छोडक़र अपना सामान रखने की समझाइश दी गई है।

 साथ ही भविष्य में अवज्ञा करते पाये जाने पर चलानी कार्रवाई किये जाने के संबंध में अवगत कराया गया। इस कार्रवाई के दौरान सहायक लेखाधिकारी लिंगेश्वर राव, यशवंत ठाकुर, श्यामता साहू, राकेश जोशी, राजेश चंदेल, पुरबल चतुर्वेदी शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news