दुर्ग

पुस्तक भेंट कर विधायक ने कराया स्कूल प्रवेश
27-Jun-2024 6:01 PM
पुस्तक भेंट कर विधायक ने कराया स्कूल प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 जून।
गर्मी छुट्टी समाप्त होने के पश्चात अब बच्चे स्कूल लौट रहे है।  तितुरडीह स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में प्रवेश उत्सव में विधायक गजेंद्र यादव शामिल हुए और उन्हें पुस्तक भेंट कर शाला प्रवेश कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये। कार्यक्रम में विधायक को अपने बीच पाकर बच्चों ने शानदार क्लेपिंग से उनका स्वागत किये। इस दौरान प्राचार्य प्रेमलता तिवारी, पार्षद शिवेंद्र परिहार, अरुण सिंह एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

प्रवेश उत्सव में विधायक गजेंद्र ने बच्चों के साथ रूबरू हुए और जीवन में अनुशासन का महत्व बताते हुए अच्छे विद्यार्थी बनने के लिए प्रेरित किये। बच्चों कों स्कूल यूनिफार्म, अध्यापन का समय के साथ खेल खुद और व्यायाम पर ध्यान देने की बात कही ताकि हमारा शरीर स्वस्थ रहे।

 उन्होंने कहा की विद्यार्थी जीवन जो हम सीखते है वो जीवनभर काम आता है। घर में माता पिता और गुरुजनों का सम्मान करने की शिक्षा दिए। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों कों विषयवस्तु के नैतिक शिक्षा देने की बात कही। गौरतलब है की सभी सरकारी स्कूलों में 26 जून से लेकर 15 जुलाई तक शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news