दुर्ग

भारती विवि फॉरेंसिक साइंस विभाग द्वारा इंटर्नशिप कार्यक्रम
27-Jun-2024 2:09 PM
भारती विवि फॉरेंसिक साइंस विभाग द्वारा इंटर्नशिप कार्यक्रम

दुर्ग, 27 जून। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के फॉरेंसिक साइंस विभाग द्वारा आयोजित इंटर्नशिप कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार ने इंटर्नशिप पूरी करने वाले छात्रों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए और उन्हें बधाई दी।

उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि इंटर्नशिप का यह अनुभव आपके पेशेवर जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। डीन अकादमिक डॉ. आलोक भट्ट ने कहा कि इंटर्नशिप के माध्यम से आपने जो ज्ञान और अनुभव प्राप्त किया है, वह आपके भविष्य के कॅरियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। फॉरेंसिक विभाग की विभागाध्यक्ष निशा पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में फॉरेंसिक साइंस अपराध न्याय प्रणाली में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने बताया कि इंटर्नशिप के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न पहलुओं का अध्ययन किया। कार्यक्रम का संचालन जयंत बारिक, सहायक प्राध्यापक फॉरेंसिक साइंस  द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागी छात्रों ने इंटर्नशिप के अनुभवों को साझा किया। समापन समारोह में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. स्वाति पाण्डेय, आयुर्वेद निदेशक डॉ. शमशेरपुरी गोस्वामी सहित प्रतिभागी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news