धमतरी

मरौद टोल प्लाजा से परेशान व्यापारियों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
27-Jun-2024 2:28 PM
मरौद टोल प्लाजा से परेशान व्यापारियों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 27 जून। नगर से आठ किमी दूर एनएच थर्टी रायपुर मार्ग मरौदा में इस महिने से प्रारंभ टोल प्लाजा में लगने वाले अनाप शनाप टैक्स का असर यहां के व्यापार पर पडऩे लगा है। जिसको लेकर व्यापारी संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कुरुद एवं बीस किमी के दायरे के लोगों को करमुक्त करने की मांग उठाई है।

ज्ञात हो कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आदेश से 3 जून से नेशनल हाइवे 30 में मरौद टोल प्लाजा प्रारंभ हो गया है। जिसके आधार पर कार, जीप, वेन या हल्के मोटर वाहन को एकतरफा यात्रा पर 130 रूपए, उसी दिन वापस होने पर 195 रूपए, एकतरफा यात्रा के लिए मासिक शुल्क 4340 रूपए देने होंगे। जिले में पंजीकृत व्यवसायिक वाहनों के लिए 65 रूपए शुल्क निर्धारित किया गया है। हल्के व वाणिज्यिक वाहन, हल्के मालवाहक वाहन या मिनी बस के लिए एकतरफा यात्रा 210 रूपए, उसी दिन वापस आने पर 315 रूपए तथा एकतरफा यात्रा के लिए मासिक शुल्क 7015 रूपए देने होंगे।

जिले में पंजीकृत व्यवसायिक वाहनों के लिए 105 रूपए शुल्क है। बस या ट्रक दो धुरी के लिए एकतरफा यात्रा 440 रूपए, उसी दिन वापस आने पर 660रु, एकतरफा यात्रा के लिए मासिक शुल्क 14695 रूपए देने होंगे। जिले में पंजीकृत व्यवसायिक वाहनों के लिए 220 रूपए शुल्क है।

यहां पर यह बताना लाजिमी है कि सब्जी, किराना जैसी डेली निड्स के लिए यहां के व्यापारी रायपुर पर निर्भर है। जरुरत के मुताबिक छोटे वाहनों से रोज समान मंगाया जाता है, लेकिन अब उन्हें एक फेर में 500 सौ रुपए से अधिक का टैक्स लग रहा है। इन्हीं बातों को लेकर व्यापारी संघ के पदाधिकारी योगेन्द्र सिन्हा,रवि चन्द्राकर, टिकेश साहू, खिलेन्द्र चन्द्राकर, धनेष बैस, रोशन निर्मलकर, योगेश जैन, विनोद अग्रवाल, कुमार साहू,बादल चन्द्राकर आदि ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप कुरुद एवं  टोल प्लाजा से 20 किमी के अंदर के रहवासियों के वाहनों को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई है।

व्यापारियों ने मासिक पास बनाने एवं उसकी गणना नियमों का विरोध जताते हुए कहा कि कोई व्यक्ति 25 तारीख को मासिक पास बनाया है तो उसकी वैधता अगले तीस दिन ना होकर मात्र पांच दिन ही रहेगी। इसके अलावा पास बनाने हर बार टोल दफ्तर का चक्कर लगाना पड़ता है, इसमें सूधार कर इसे आनलाइन किया जाना चाहिए। प्रतिनिधि मंडल की बात सुनकर एसडीएम श्री मंडावी ने संबंधित अधिकारियों को से चर्चा कर समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया।

इस बारे परियोजना निर्देशक पंकज ओझा ने बताया कि तीन जून से शुरू मरौद टोल प्लाजा की परियोजना लागत 1994.64 करोड़ है, नोटिफिकेशन के आधार पर वाहन मालिकों से टैक्स वसूल किया जा रहा है। सीजी 05 पॉसिंग वाहनों को अलग से कोई छूट नहीं है। पूंजी लागत की वसूली हो जाने पर टोल दरें 40 प्रतिशत कम कर दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news