धमतरी

विधायक अजय ने पौधरोपण कर मनाया जन्मदिन
24-Jun-2024 5:57 PM
विधायक अजय ने पौधरोपण कर मनाया जन्मदिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 24 जून।
कुरुद विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर के चाहने वालों ने आज उनका बांसठवा जन्मदिन पौध रोपण, रक्तदान, एवं हेलमेट बांटकर मनाया। राजधानी से कुरुद आते ही अपने लाडले नेता को बधाई देने लोगों का तांता लग गया। 

24 जून को बीईओ कार्यालय में वंदेमातरम समिति द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मंत्री ने इसे धरती को सुंदर बनाने का यत्न बताते हुए अपने समर्थकों के साथ मिलकर 62 पौधे लगाए।

इस मौके पर धमतरी पूर्व विधायक रंजना साहू, आयोजक भानु चंद्राकर सीईओ बीआर वर्मा, बीईओ आरएन मिश्रा, बीआरसीसी कुलेश्वर सिन्हा, कुलेश्वर चन्द्राकर, मोहन अग्रवाल, डॉ लोकेश-पूजा साहू, टिकेश- जागृति साहू, थानेश्वर तारक, आजम रिजवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

रेस्टहाउस में आयोजित रक्तदान शिविर में 21 लोगों ने रक्तदान किया। उनका हौसला अफजाई करने हुए श्री चन्द्राकर ने इसे नेक काज बताया। इसके बाद अजय फाउंडेशन में निर्मित जीम का निरीक्षण कर छायादार पौधों का रोपण किया गया। यहां भी 34 लोगों ने रक्तदान किया। आयोजकों ने जरुरतमंदों को हेलमेट प्रदान किया। इसके पश्चात जन्मदिन का केक काटा गया। 

इस मौके पर साहू संघ प्रदेश उपाध्यक्ष मालकराम साहू, सुरेश अग्रवाल, अनिल चन्द्राकर,हरिशंकर सोनवानी, मनीष बंसल, प्रसन्न नायडू, इमरान बेग,कृष्णकांत साहू, पंकज नायडू, विक्रम बंजारे सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। सभी से बर्थडे की बधाई स्वीकार करते हुए श्री चन्द्राकर ने जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों का आभार जताते हुए इस प्रेम भाव को बनाये रखने का आग्रह किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news