धमतरी

सावन महोत्सव मनाने 251 कांवरिये जाएंगे बैधनाथधाम
27-Jun-2024 11:13 PM
सावन महोत्सव मनाने 251 कांवरिये जाएंगे बैधनाथधाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 27 जून। सावन के महीने में शिव भक्तों के लिए बोल बम सेवा समिति द्वारा इस बार 24 वें वर्ष में भी बाबा बैधनाथ धाम यात्रा में क्षेत्र के 251 काँवरियों को ले जाने की योजना बनाई है। यात्रा 21 से 28 जुलाई तक पूरी होगी। इसको लेकर समिति पदाधिकारियों ने बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

 बोल बम सेवा समिति प्रमुख भानु चंद्राकर ने बताया कि पिछले 23 वर्षों से समिति सावन महोत्सव मनाते आ रही है। इस बार 251 काँवरिये को बाबा धाम की यात्रा में शामिल किया जाएगा। इच्छूक श्रद्धालु 10 जुलाई तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुरूद क्षेत्र के सभी गांवों में बोल बम सेवा समिति के 4200 सदस्य हैं। जिनकी मदद से यात्रियों का चयन और कांवड़ यात्रा पूरी की जाती है। इसके अलावा पूरे सावन माह में समिति द्वारा सावन महोत्सव 2024 को धूमधाम से मनाने नगर एवं गांवों में विभिन्न धार्मिक आयोजन कराया जाएगा।

बैठक में संस्था प्रधान भानु चन्द्राकर, नंद आमदे, शरद पंडा, अजय कुमार, कमल शर्मा, बल्ला साहु, रमेश ठाकुर, दुलेश्वर ध्रुव, कैलाश साहू, धनेश्वर चन्द्राकर, चंदू चन्द्राकर आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news