धमतरी

कुरुद मंडी में 12 हजार कट्टा धान की आवक रोज
29-Jun-2024 6:51 PM
कुरुद मंडी में 12 हजार कट्टा धान की आवक रोज

कुरूद, 29 जून। इस बार रबी फसल के लिए बांध का पानी नहीं देने के बावजूद कृषि उपज मंडी में अभी भी प्रतिदिन 11-12 हजार कट्टा धान बिकने आ रहा है। दाम भी 2180 से 2635 के बीच मिल रहा है। जिसके चलते किसान अपनी उपज बेच खरीफ फसल के लिए खाद बीज खरीद रहे हैं।

प्रदेश की उत्कृष्ट मंडियों में शुमार कृषि उपज मंडी कुरुद पिछले कुछ समय से गुलजार नजऱ आ रही है। पहले यहां रोज 15 से 20 हजार कट्टे धान की आवक हो रही थी, लेकिन अब 11-12 हजार कट्टा धान बिकने आ रहा है। 

28 जून को शांभा, आरबी गोल्ड, धान की आवक 4795 कट्टा रही माडल दाम 2340 रहा।2363 कट्टा महामाया, दर 2635, 1665 कट्टा ओम थ्री,1010 किस्म का दाम 2187 मिला, आईआर 64- 1704 कट्टा 2180 रुपए तक बिका।  शनिवार को भी करीब कल जैसी आवाक और बाजार भाव रहा। अपनी मेहनत का वाजिब दाम मिलने से धरती पुत्रों के चेहरे पर संतोष नजऱ आया। किसानों ने बताया कि मंडी में जगह की समस्या है,जब तक व्यापारियों के धान का उठाव नहीं हो जाता, तब तक उन्हें अपनी उपज रखने की जगह नहीं मिलती।

इस बारे में सचिव राजकुमार रात्रे का कहना है कि अत्यधिक आवक होने से जगह कम पड़ती है, इसके समाधान के लिए अतिरिक्त फड़ निर्माण का प्रस्ताव मंडी बोर्ड को भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news