धमतरी

नुक्कड़ नाटक का मंचन
29-Jun-2024 3:45 PM
नुक्कड़ नाटक का मंचन

 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 जून। लर्नेट स्किल्स लिमिटेड के तत्वाधान तथा लोकेश 

सवाई (राज्य समन्वयक लर्नेट स्किल्स लिमिटेड छत्तीसगढ़ ) एवं 

मोनिका सिन्हा (व्यावसायिक प्रशिक्षक श्रृंगी ऋषि स्कूल नगरी जिला 

धमतरी) द्वारा नगरी के बजरंग चौक,बस स्टैंड नगरी में व्यावसायिक 

शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा 

नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
 
उक्त नाटक के माध्यम से बताया गया कि किस प्रकार से 

व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से बच्चे नवाचार एवं हुनर परक विषय 

को सीखकर अपने जीवन में परिवर्तन ला रहे हैं। हुनर परक विषय 

लेकर एक ओर जहाँ विद्यार्थी अपने दैनिक जीवन में ज्ञान अर्जित कर 

रहे हैं। 
वहीं इस ज्ञान का उपयोग अपने घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने 

में कर रहें है। 

ज्ञात हो कि नगरी के व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत आई टी विषय से 

उत्तीर्ण छात्रों में से कुछ छात्र चॉइस सेंटर खोलकर अपनी आर्थिक 

स्थिति को सुदृण कर रहें हैं तो कुछ बच्चे कहीं जॉब कर रहें हैं। अभी 

हाल ही में लर्नेट स्किल्स लिमिटेड के ओर से कन्या शाला धमतरी में 

निशुल्क जॉब मेला का आयोजन किया गया था। यहाँ भी नगरी के 

बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था तथा विभिन्न संस्थानों के लिए 

शॉर्टलिस्ट भी हुए थे।

 इस प्रकार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से व्यावसायिक शिक्षा के 

प्रति अलख जगाया जाता हैं। आज के नुक्कड़ नाटक में विद्यालय 

परिवार से प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ का भी सहयोग मिला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news