धमतरी

आयुष्यमान आरोग्य मंदिर मरौद को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणपत्र
27-Jun-2024 2:53 PM
आयुष्यमान आरोग्य मंदिर मरौद को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणपत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 27 जून। विकासखण्ड कुरुद में संचालित आयुष्यमान आरोग्य मंदिर मरौद ने स्वास्थ्य एवं परिवार विभाग द्वारा संचालित समस्त सेवाओं को अपने स्वास्थ्य केंद्र में उच्च गुणवत्ता पूर्ण, मरीजों की संतुष्टि, और संक्रमण नियंत्रण के मानक मापदंडों के आधार पर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण पत्र 89.57 प्रतिशत अंकों से साथ प्राप्त किया है।

केंद्रीय टीम द्वारा 31 मार्च 2024 को मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके मंडल,जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.प्रिया कंवर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. यूएस नवरत्न के मार्गर्शन में संचालित किया गया। इस मूल्यांकन कार्यक्रम में मरौद उप स्वास्थ्य केन्द्र का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेशन 12 मानकों के आधार पर किया गया है। जिसमें संस्था द्वारा सेवा प्रदायगी, मरीज संतुष्टि, क्लिनिकल सर्विसेस, इनपुट, संक्रमण नियंत्रण, सपोर्ट सर्विसेस, गुणवत्तापूर्ण प्रबंध, आउटपुट जैसे मानक शामिल थे। जिसमें खरा उतरते हुए मरौद ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से 89.57 अंक के साथ गुणवत्ता प्रमाण पत्र हासिल किया है।

एक साल बाद संस्था को इस प्रमाणपत्र के रिनिवल हेतु प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जिसमें सफल होने के बाद संस्था को अतिरिक्त राशि प्राप्त होगी जिसका उपयोग मरीजों की सेवा विस्तार में किया जा सकता है।

मरौद को प्राप्त इस सफलता में डीपीएचएन. स्वेता स्वर्ण, संभाग सलाहकार ऋषिकेश रात्रे, बीपीएम रोहित पाण्डेय, ब्लॉक नोडल गुणवत्ता कार्यक्रम संजय साहू, राजेश भतपहरी, नेत्र सहायक अधिकारी क्षितिज साहू, लोमेश कुर्रे, पर्यवेक्षक तारा रात्रे, गजेंद्र रिगरी, जागृति साहू, दुर्गेश्वरी साहू, मिथलेश ध्रुव, सुनीता कोसरे, गीतेश साहू, चंद्रिका साहू, नरेंद्र, यशवंत साहू सहित मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news