धमतरी

आजादी के बाद पहली बार गांव पहुंची विधायक
27-Jun-2024 7:08 PM
आजादी के बाद पहली बार गांव पहुंची विधायक

दो दिन पहले हुआ है इस क्षेत्र में नक्सली एनकाउंटर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 27 जून।
सिहावा विधानसभा क्षेत्र का अतिसंवेदनशील क्षेत्र व टायगर रिजर्व का रिसगांव क्षेत्र विकासविहिन क्षेत्र है। जहां न ही तो सडक़ है, बिजली है, न कोई मूलभूत सुविधा जहां रिसगांव के आश्रित ग्राम करका में नवीन स्कूल के लोकार्पण में विधायक अंबिका मरकाम पहुंची। 

यह ग्राम अतिसंवेदनशील है आज तक इस ग्राम में कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे। आजादी के बाद इस गांव में पहली बार विधायक पहुंची। जिसे पूरे ग्रामीणों ने बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया व गांव के स्कूल भवन का लोकार्पण हुआ। विधायक ने देवी-देवता के स्थान में पूजा-अर्चना कर गांव में सुख शांति के लिये प्रार्थना भी की, व देव गुड़ी के लिये भूमिपूजन किया। 

ज्ञात हो कि रविवार को करका से लगभग दस किमी की दूरी आमझर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुआ, जहां एक नक्सली का एनकाउंटर भी हुआ। ऐसे में इस क्षेत्र में अधिकारी, नेता, जाने से परहेज करते हंै। वहीं ग्राम पंचायत रिसगांव ब्लॉक मुख्यालय से छह किमी की दूरी जंगल के अंदर सोन्ढूर बांध के डुबान क्षेत्र में यह ग्राम बसा हुआ है। जहां सडक़ नहीं, ऐसे में विधायक अपनी गाड़ी से पगडण्डी रास्ते, नदी-नाले, उबड़-खाबड़ रास्तों से ग्राम तक पहुंची। वहीं ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने तत्काल गांव में देव गुड़ी की घोषणा की व भूमिपूजन भी किया। ग्रामीणों ने विधायक से जल जीवन मिशन की शिकायत की। विधायक ने कहा कि एम्बुलेंस के लिए स्वास्थ्य विभाग से बात की हूं। अधिकारी ने बीस तारीख को भेजने की बात कही थी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news