धमतरी

नालियां जाम, घरों में घुसने लगा बारिश का पानी
28-Jun-2024 9:14 PM
नालियां जाम, घरों में घुसने लगा बारिश का पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 28 जून। दो दिन पहले करीब घंटे भर हुई बरसात ने स्थानीय प्रशासन की वर्षा पूर्व की गई तैयारियों की कलाई खोल दी है। पानी निकासी नहीं होने से कई स्थानों में बाढ़ की स्थिति बन गई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।

बुधवार दोपहर में हुई बारिश ने नगर की ड्रेनेज सिस्टम की बदहाली उजागर कर दी है। घंटे भर की बारिश से बैगापारा, इंदिरा नगर, दानीपारा, पचरीपार, तहसील पारा, संजय नगर जैसे कई इलाकों में घुटने तक पानी भर गया। इंदिरा नगर स्थित सिविल अस्पताल के प्रवेश द्वार सहित आस पास के घरों में नाली का पानी घुसने लगा।

इसी तरह पुरानी मंडी स्वीपर कॉलोनी का भी कुछ ऐसा ही हाल था। हालांकि यहां निकाय द्वारा नाली का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है, जिसमें सडक़ लेबल से ऊंची नालियों की दीवार बना दी गई है।

इस तरह की तकनीकी कारणों को अनदेखी करने से सडक़ में पानी जाम हो रहा है।

इसी तरह वार्ड क्रमांक 2 में पुरानी नाली को नया करने का काम भरी बरसात में शुरू किया गया है। ठेकेदार द्वारा सडक़ पर निमार्ण समाग्री डाल कर छोड़ दिया गया है, जिससे राहगीरों का चलना दुश्वार हो गया है। कूद फांद कर पैदल चलने वाले मोहल्लेवासी व्यवस्था को कोस रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news