धमतरी

प्रवेशोत्सव : न्योता भोज संग रात्रि शाला में 5 दिये जलाएं
28-Jun-2024 2:55 PM
प्रवेशोत्सव : न्योता भोज संग रात्रि शाला में 5 दिये जलाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 28 जून। शाला प्रवेश उत्सव में नव प्रवेशी छठवीं के 11 विद्यार्थियों के साथ सभी कक्षा सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों को गुलाल का तिलक लगाकर, मुकुटपहनाकर केसर मलाई पेडा से मुंह मीठा कराया गया। विद्यार्थियों के मिष्ठान खिलाने के बाद, तिलक लगाने के बाद मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया और मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश का वाचन किया गया।

इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद जालमपुर तथा नगर निगम शिक्षा समिति के सभापति ज्योति वाल्मीकि तथा उपाअध्यक्ष संजय डागौर ,वार्ड पार्षद महंत घासीदास वार्ड, संस्था प्रमुख दीपक शर्मा, पालक समिति के अध्यक्ष मान बाईऔर प्रमुख पालकगणो में, आशा सिंदूर बबली, सरस्वती कुमार, उदय , राजेश बंजारे शिक्षक शिक्षिकाओं में शैलेंद्री तुरे, महेश मिश्रा, खिलेश्वरी कांमडे, तन्मय गोस्वामी, विजय की उपस्थिति रही।

शाला विकास समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और संस्था प्रमुख दीपक शर्मा द्वारा शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर, राज्य शासन से प्राप्त विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक, गणेश वितरण किया गया। पुस्तक और गणवेश वितरणपश्चात सभी विद्यार्थियों को और अतिथियों को न्योता भोज में पुडी, सब्जी का भोजन कराया गया, मलाई पेड़ा से मुंह मीठा कराया गया।

 विकास समिति के अध्यक्ष वार्ड पार्षद संजय डागौर ने उपस्थित सभी पालकों से अपने पाल्य को शाला में नियमित/ प्रतिदिन उपस्थिति हेतु अपील किया। शाला प्रवेशउत्सव के रात्रि में शाला के मुख्य द्वार पर शिक्षक विद्यार्थियों और सहायिका द्वारा पांच दिए जलाकर शाला प्रवेश उत्सव का स्वागत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news