धमतरी

वृद्ध आश्रम में फल व कपड़े वितरण कर कथावाचक ने मनाया जन्मदिन
23-Jun-2024 3:10 PM
वृद्ध आश्रम में फल व कपड़े वितरण कर कथावाचक ने मनाया जन्मदिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 23 जून। रूद्री स्थित वृद्ध आश्रम में कुमारी भूमिका साहू कथा वाचक ने पूजा अर्चन व भजन के माध्यम से अपना जन्मदिन मनाया। भागवत, गीता, शिव महापुराण ,रामायण एवं भजन मंडली के माध्यम से भूमिका धमतरी जिला व पूरे परिवार समाज के नाम को गौरवान्वित कर रही है।

धमतरी जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा कि भूमिका कम उम्र में ही इस मुकाम पर अपने कठिन परिश्रम से पहुंची है। साधारण परिवार व अभाव में रहकर भगवान के गुणों का बखान कर एक अच्छा संस्कार दे रही हैं। अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद साहू व न्याय प्रकोष्ठ के गजानन साहू ने भी भूमिका के कार्यों की प्रशंसा की एवं उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा बड़े बुजुर्ग आश्रम वासियों को उनके द्वारा केला, संतरा, मिठाई टाफेल, साड़ी व अंग वस्त्र प्रदान किया गया एवं सभी ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभ आशीष प्रदान किया। इस अवसर पर परिवारजन व गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे व उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news