धमतरी

विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने सुझाव 31 जुलाई तक आमंत्रित
26-Jun-2024 3:19 PM
विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने सुझाव 31 जुलाई तक आमंत्रित

धमतरी, 26 जून। वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए की गई परिकल्पना को साकार करने हेतु राज्य के लिए अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन 2047 संबंधी विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। उप संचालक, जिला योजना एवं सांख्यिकी ने बताया कि इसके लिए राज्य नीति आयोग द्वारा लिंक द्धह्लह्लश्चह्य://ह्यस्रद्दह्यश्चष्.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ/1द्बद्मह्यद्बह्लष्द्द/प्त/द्धशद्वद्ग के माध्यम से आगामी 31 जुलाई तक सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि युवा, कृषक, महिला एवं प्रबृद्धजनों से मुख्यमंत्री एवं योजना मंत्री के संवाद के लिए 27 जून को कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

सी.आई.आई. फिक्की इत्यादि उद्योग क्षेत्र की संस्थाओं व उनके प्रतिनिधियों से चर्चा के लिए जुलाई के तीसरे सप्ताह और विभिन्न कॉलेज अंतर्गत फैकल्टीज एवं छात्रों के साथ चर्चा के लिए जुलाई के चौथे सप्ताह में कार्य प्रस्तावित है। उप संचालक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने स्तर पर युवा, किसान, महिला, औद्योगिक संगठन, विद्यार्थियों, शिक्षकों आदि को लिंक के माध्यम से धमतरी जिला के समग्र विकास के लिए अधिक से अधिक सुझाव प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news