धमतरी

झाड़ फूंक के नाम पर 14 ग्रामीणों से लाखों की ठगी, 3 बंदी
26-Jun-2024 3:00 PM
झाड़ फूंक के नाम पर 14 ग्रामीणों से लाखों की ठगी, 3 बंदी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 26 जून।  झाड़ फूंक करके एक बैगा व उसके दो साथियों ने बीमारी ठीक करने, शराब छुड़ाने, संतान प्राप्ति, भूत प्रेत भगाने व घर से भूत प्रेत का गड़ा धन निकालने का झांसा देकर 14 ग्रामीणों से सवा 11 लाख रुपए की ठगी की है। शिकायत पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

मगरलोड पुलिस के अनुसार, 28 जनवरी से बैगा पूरन साहू, रमाकांत साहू व भीष्म कुमार साहू शारीरिक इलाज, घर बंधन, भूत प्रेत भगाने और देवीय प्रकोप का भय दिखाकर छल कपट कर प्रार्थी डीहू राम साहू से 21500 रुपए ले लिए।

इसके बाद ग्रामीण डिगंबर साहू से घर बंधन व उसकी पत्नी के इलाज व भूत प्रेत निकालने के नाम पर 55,500 रुपए, ठगेश्वर साहू से शराब छोडऩे व घर बंधन घर से हड्डी निकालने के नाम पर 50 हजार की ठगी की है।

इसी तरह भैंसमुंडी से संजय साहू के घर बंधन और बच्चे के इलाज के नाम से 42 हजार, दीनू राम साहू भैसमुंडी से घर बंधन दूर करने के नाम से फोन पे व नगदी के रूप में 47 हजार की ठगी की है। इसी तरह सोनबती साहू से उसके पति के शराब छुड़ाने व घर में गड़े हड्डी निकालने के नाम पर नगद 80 हजार, भैसमुंडी निवासी संतोषी साहू से उसके पुत्र के दिमाग में बैठे शैतान भूत प्रेत बाधा हटाने के नाम से 43500 रुपए फोन पे के माध्यम से और नगदी 50 हजार रुपए की ठगी की है।

ग्राम लफेंदी निवासी हेमिन साहू से भूत प्रेत बाधा हटाने, बेटा बहू की डिलीवरी के नाम से 1.30 लाख, ग्राम कंडेल निवासी रितेश साहू से उसकी पत्नी के कोख में बैठे भूत प्रेत भगाकर बच्चा दिलाने के नाम से 3.45 लाख, परमानंद साहू से शराब छुड़ाने, घर दुकान बंधन और भूत प्रेत बाधा दूर करने के नाम से 75 हजार ठगी की है।

करीब 13 पीडि़तों से ठगों ने कुल 11 लाख 25 हजार 500 रुपये की धोखाधड़ी की है। प्रार्थी डीहू राम साहू की रिपोर्ट पर थाना मगरलोड पुलिस ने बैगा व साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में पूरन साहू, रमाकांत साहू और भीष्म कुमार साहू शामिल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news