धमतरी

जंगल में मिला नक्सलियों का सुरंग, गड्ढे में छुपा कर रखा राशन बरामद
28-Jun-2024 2:18 PM
जंगल में मिला नक्सलियों का सुरंग, गड्ढे में छुपा कर रखा राशन बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 28 जून। गुरुवार को डीआरजी धमतरी एवं सीआरपीएफ 211 की संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के ठिकाने पर रेड किया। नक्सलियों ने जमीन के नीचे गड्ढा खोदकर अपने खाने पीने की चीजें छिपाकर रखी थी। पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से लेवी राशन का माल भी बरामद किया है।

पुलिस ने नक्सलियों के बनाए अड्डे का पता लगाया और वहां से बड़ी मात्रा में नक्सलियों के इस्तेमाल का सामान बरामद किया। नक्सलियों ने राशन से लेकर सोलर प्लेट तक जंगल में छिपा रखा था। नक्सलियों ने सामान को छिपाने के लिए जमीन में गुप्त गुड्ढा बना रखा था। गड्ढे को ऊपर से बड़ी ही चालाकी के साथ ढक दिया था। सर्चिंग के दौरान नक्सलियों का जमा किया हुआ दाल, चावल और दैनिक इस्तेमाल के सामान मिले हैं। सामान बारिश के दिनों में खराब नहीं हो इसके लिए प्लास्टिक से पूरे सामान को लपेट कर रखा गया था।

पुलिस ने तीन जगहों पर सर्चिंग कर नक्सलियों का रखा सामान बरामद किया। सर्चिंग में सीआरपीएफ और जिला पुलिस के बल जवान शामिल रहे। पुलिस ने टापरापानी, एकावरी और मुहकोट के जंगलों में पुलिस ने ये कार्रवाई की। मुहकोट के जंगल से पुलिस को नक्सलियों के छिपाए सोलर प्लेट भी मिले हैं। सोलर प्लेट मिलने से ये साफ हो गया है कि नक्सली जंगल में रोशनी के लिए अब टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल करने लगे हैं।

एएसपी सुशील कुमार नायक ने बताया कि पिछले दिनों महिला नक्सली मैंगो नुरेटी को गिरफ्तार किया गया था, जिससे नक्सलियों के गतिविधियों के बारे पूछताछ की गई थी। मैंगो के बताए अनुसार ठिकानों पर सर्चिंग बढ़ा दी गई थी। सर्चिंग के दौरान तीन अलग-अलग जगहों से नक्सलियों के सामान बरामद हुए है। जो गड्ढे में खोदकर रखा गया था।

नक्सलियों के ठिकानें से मिले सामानों में सोलर प्लेट, 120 किलो चावल, 11 किलो दाल, 6 किलो शक्कर, चायपत्ती 28 पैकेट, हल्दी पाउडर 15 पैकेट, तेल 16 लीटर, 4 जोड़ी चप्पल, अन्तवस्त्र 14,  गमछा 3, शिलाजीत 5 डिब्बा और खाने पीने के सामानों का बड़ा स्टॉक बरामद हुआ है। जंगल में छिपाकर रखे गए सामानों को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि बड़ी संख्या में नक्सली यहां छिपने का ठिकाना बना रहे थे। नक्सलियों के ठिकाने से शक्तिवर्धक दवाएं भी मिली हैं। नक्सलियों पर लंबे वक्त से महिला नक्सलियों के शोषण का आरोप लगता रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news