धमतरी

साधारण सभा में कई निर्णय
28-Jun-2024 4:16 PM
साधारण सभा में कई निर्णय

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 28 जून। बुधवार को जीवन दीप समिति सिविल अस्पताल नगरी के साधारण सभा की बैठक अंबिका मरकाम विधायक सिहावा विधानसभा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमें दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, आराधना शुक्ला अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी, समिति के सचिव अनुविभागीय दंडाधिकारी पवन कुमार प्रेमी उपस्थित रहे।

 

बैठक में डॉ. डीआर ठाकुर (बी एमओ नगरी) और हितेन्द्र कुमार साहू (बी पीएम नगरी) के द्वारा पिछले बैठक में लिए गए निर्णय के पूर्णता की स्थिति तथा वर्तमान समय में आगामी सत्र के लिए नवीन प्रस्तावित  विभिन्न कार्यों का पाठन किया गया। और साथ ही राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारियां भी दी गयी। जीवन दीप समिति ने अस्पताल में मरीज की सुविधाओं को सुगम बनाने तथा गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित किए जाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।

 

बैठक में विधायक द्वारा स्कूलों व छात्रवास आश्रमों में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, फील्ड में दवाईयों की उपलब्धता पर जानकारी लेकर नियमित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम नगरी ने मातृत्व शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कम उम्र में ऐऐनसी पंजीयन पर और गर्भवती माताओ में एनीमिया को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग तथा आदिवासी विभाग को मिलकर कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

 

बैठक में हितेन्द्र कुमार साहू द्वारा फील्ड के प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्रों को एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन हेतु तथा छोटे छोटे जरूरतों को ग्राम पँचायत के जीपीडीपी में शामिल कर पंचायतों के सहयोग से पूर्ण करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी और समिति के सदस्य विमल कुमार साहू से निवेदन किया गया। इस पर सीईओ द्वारा सभी आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया गया।

 

एसडीएम द्वारा दिनांक 1 जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाले स्टॉप डायरिया कार्यकम पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास विभाग, जनपद पंचायत, नगर पंचायत, आदिवासी विकास विभाग और पीएचई विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए है। इस हेतु ग्रामों व शहर में सभी नियमित साफ सफाई, जलस्रोतों की सफाई, शुद्धिकरण  व जांच करने सभी स्वास्थ्य केंद्रों मंै ओआरएस, जिंक उपलब्ध कराने तथा ओआरएस कार्नर की स्थापना के निर्देश दिए गए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news