बलरामपुर

रामजी दुबे स्मृति इंडोर बैडमिंटन स्पर्धा शुरू
28-Jun-2024 3:10 PM
रामजी दुबे स्मृति इंडोर बैडमिंटन स्पर्धा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 28 जून। तहसीलदार कुसमी शशिकांत दुबे के द्वारा अपने पिता की स्मृति में रामजी दुबे स्मृति इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ 26 जून को रात्रि 9 बजे से प्रारंभ किया गया। प्रतियोगिता के आयोजक कुसमी बैडमिंटन क्लब हैं, जिसमें अब तक कुल सात टीमों को शामिल किया गया है तथा सभी टीम का नाम देश के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडिय़ों के नाम पर रखा गया है।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम को 5,000 रूपए, द्वितीय 15,000 रूपए व तृतीय 11,000 रुपए पुरस्कार तहसीलदार शशिकांत दुबे द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वर्गीय रामजी दुबे के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 पहला मैच रात्रि 10 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें पहला मुकाबला टीम पीवी सिंधु एवं टीम साइना नेहवाल के मध्य खेला गया।

बैडमिंटन खिलाड़ी बनकर पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करुण डहरिया ने बैडमिंटन खेल में खेल भावना से खेले जाने जागरूक किया एवं इसकी छोटी-बड़ी बारीक नियमों की जानकारी खिलाडिय़ों के बीच साझा की।

तहसीलदार शशिकांत दुबे ने अपने पिता को याद कर कहा- मेरे पिता स्वर्गीय श्री राम जी दुबे कुसमी विकासखंड के ग्राम टाटीझरिया में सन् 1950 में शिक्षक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करना प्रारंभ किया एवं कई वर्षों तक यहां उन्होंने अपनी सेवाएं दी है, जिससे इस विकासखंड के साथ उनका बहुत गहरा लगाव रहा था और उन्हीं की स्मृति में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। श्री दुबे ने प्रतिवर्ष कुसमी में इस तरह के आयोजन पर अपना सहयोग प्रदान करने की बातें कही।

कुसमी बैडमिंटन क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में एसडीएम करुण डहरिया , तहसीलदार शशिकांत दुबे, थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र परमार, हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड सामरी से जीआर प्रधान, राजेन्द्र घोष सहित अरविंद सिन्हा, सुनील सिन्हा, अश्विन खेस, उमेश गुप्ता, दीपक सिन्हा,विकास गुप्ता, मनीष सिन्हा, नवनीत, प्रकाश, साकिब, जफर, अभिषेक, सहित अनेक खिलाड़ी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news