बलरामपुर

कुसमी महोत्सव, बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
13-Jun-2024 8:04 PM
कुसमी महोत्सव, बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर/कुसमी,13 जून।
कुसमी में संस्कार भारती संस्था के द्वारा सरगुजा संभाग प्रभारी पवन पाण्डेय के नेतृत्व में कुसमी महोत्सव एवं सात दिवसीय कत्थक नृत्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  समापन समारोह के अवसर पर बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक उद्देश्वरी पैकरा ने संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार भारती संस्था के द्वारा कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है। बलरामपुर जिले में भी यहां के बच्चों में कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शासन की मदद से कला एवं संगीत महाविद्यालय प्रारंभ कराने का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम में संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी,कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार,सहदेव भगत, संत कुमार तिवारी,संजय जायसवाल,विनोद गुप्ता, आनंद जायसवाल,विकेश साहू,दिनेश तिवारी,रंजीत सारथी,संध्या सिंह,मिना वर्मा,माधुरी जायसवाल,राजेश बाबू,पंकज,रामभक्त गायक लक्ष्मण यादव,दिनेश नाग, दिनेश बिंद,मयंक गुप्ता,सोनु गुप्ता,सुनील नाग,संतोष यादव,अंजली बड़ा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।

कुसमी महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से यहां के बच्चों में कला और संस्कृति में रूचि बढ़ाने के लिए सात दिवसीय कत्थक नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम में कवियों एवं कवियित्रियों ने अपने कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद श्रोताओं और अतिथियों का मन मोह लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news