बलरामपुर

पौधरोपण के लिए थोड़ा समय जरूर निकाले-तिवारी
09-Jun-2024 9:29 PM
पौधरोपण के लिए थोड़ा समय जरूर निकाले-तिवारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,9 जून।
क्षेत्र में पेड़ पौधे लगाने से लेकर किसानों को कौन से मौसम में कौन सी खेती करना चाहिए, उससे उन्हें ज्यादा लाभ हो, इसका मार्गदर्शन सच्चिदानंद तिवारी करते रहते हैं। उनका कहना है कि विश्व हित,देश हित या कहे तो अपने हित के लिए पौधरोपण के लिए थोड़ा समय जरूर निकाले।

 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री तिवारी ने बातचीत के दौरान बताया कि आज हमारे देश में लगभग 500 करोड़ पेड़ों की जरूरत है। सरकार प्रतिवर्ष हजारों एकड़ मे वृक्षारोपण कराती है जिसमे अधिकांश इमारती पेड़ होते है। जो समय पूर्व ही काट लिए जाते है और समस्या अपनी जगह यथावत रहती है। क्या आपने कभी जंगल में महुआ, आम, जामुन, इमली, नीम या फिर बबूल के पेड़ की कटाई देखी है शायद नहीं बल्कि लोग इसकी रक्षा करते है क्योंकि इससे उन्हें आर्थिक लाभ प्रतिवर्ष होता है। इस कारण लोगों को चाहिए कि अपने क्षेत्र में एवं जहां कहीं भी पेड़ पौधा लगाने लायक जंगल हो, वहां इन सभी पेड़ों को जरूर लगाने का प्रयास करना चाहिए जिससे कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ वातावरण में जीवन जीने के लिए छोडक़र जाएं, जिससे वह स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें।

उक्त सभी बातें तभी सत्य एवं कारगर हो सकती है जब हम और आप सभी मिलकर यह बातें अपने क्षेत्र के राजनेता, जनप्रतिनिधि और सरकारी ऑफिसर्स तक पहुंचाए कि जंगल में इन पेड़ों को लगवाएं तथा क्षेत्र के लोगों को जागरूक करे कि इनसे उनको प्रतिवर्ष लाखों की आमदनी होगी ताकि जल, जंगल जमीन की रक्षा हो सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news