बलरामपुर

समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध
07-Jun-2024 9:38 PM
समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध

किसानों को खाद-बीज का वितरण जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 7 जून। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में जिले में आगामी खरीफ सीजन 2024-25 के दृष्टिगत खाद-बीज के भण्डारण एवं वितरण कार्य किया जा रहा है। जिले में खाद बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

जिले में रासायनिक खाद एवं बीज भण्डारण आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को खाद-बीज का लगातार वितरण जारी है। किसान अपनी आवश्यकतानुसार समितियों से गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज ले सकते हैं। जिले के समितियों में विभिन्न खरीफ फसलों के खाद-बीज जैसे यूरिया, डीएपी, एस.एस.पी., इफको, पोटाश पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

जिले में विकासखण्डवार खाद-बीज के लिए समितियां बनाई गई है। बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत बलरामपुर, महाराजगंज, तातापानी, बरदर, पस्ता, कपिलदेवपुर, रनहत, रामानुजगंज अंतर्गत भंवरमाल, त्रिकुंडा, महावीरगंज, रामचंद्रपुर, डिंडो, कामेश्वरनगर, राजपुर अंतर्गत राजपुर, बरियो, धंधापुर, गोपालपुर, सेवारी, जिगड़ी, शंकरगढ़ अंतर्गत जमड़ी, जोकापाट, डीपाडीह, कोदवा, कुसमी अंतर्गत कुसमी, भुलसीकला, चांदो, वाड्रफनगर अंतर्गत वीरेंद्रनगर, वाड्रफनगर, बसंतपुर, बरतीकला, बडक़ागांव, डोंगरो, रामनगर, रघुनाथनगर, सरना तथा बलंगी में समितियों से किसान संपर्क कर खाद-बीज ले सकते हैं।

कलेक्टर ने सबंधित अधिकारियों से समितियों में खाद एवं बीज से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल निराकरण करने के निर्देश भी दिए। साथ ही जिले के किसानों तक खाद-बीज उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news