बलरामपुर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को मिल रही आर्थिक सहायता
30-Jun-2024 11:22 PM
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को मिल रही आर्थिक सहायता

विषम परिस्थितियों में काम आ रही महतारी वंदन योजना से मिली राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 30 जून। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को आर्थिक सहायता मिल रही है, वहीं विषम परिस्थितियों में महतारी वंदन योजना से मिली राशि काम आ रही है।

ग्राम परती के नरसिंह मोहरसाय बताते हैं कि मिस्त्री और अपनी खेती बाड़ी का काम उनके जीविकोपार्जन का साधन है। राज्य और केंद्र सरकार के माध्यम से किसानों के हित में जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका बेहतर लाभ किसान उठा रहे हैं। शासन के बेहतर प्रयासों का नतीजा है कि किसानों को कृषि विभाग की ओर से समय-समय पर जानकारी मिलती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों की आय बढ़ाने हेतु कृषक परिवार को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये 3 किस्तों में डबीटी के माध्यम से प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रूपए प्रति क्विंटल में खरीदी की जा रही है। अब तक इन योजनाओं के लाभ से मुझे लगभग 80 से 90 हजार की राशि प्राप्त हो चुकी है।

वे कहते हैं कि इस योजना के तहत राशि मिली राशि का कृषि कार्यों में कीटनाशक दवाओं सहित अन्य खाद्य, बीज सामग्री के लिए यह राशि उपयोग करते हैं जिससे उन्हें काफी मदद मिली है।

उन्होंने महिलाओं के लिए लाई गई योजनाओं की भी सराहना की। वे कहते हैं कि महिलाओं को आर्थिक रूप से परिवार के पुरूषों पर निर्भर रहना पड़ता है, वहीं छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना महिलाओं को अब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है।

महतारी वंदन योजना की लाभार्थी उनकी पत्नी सुमन कहती है कि मोदी की गारंटी के तहत महतारी वंदन अंतर्गत आज मेरे बैंक खाते में प्रतिमाह 01 हजार रुपए मिल रही है। अब तक चार माह की राशि मेरे खाते में पहुंच चुकी है। मिली राशि विषम परिस्थिति में मेरे लिए मददगार साबित हुई है। जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news