बलरामपुर

ड्यूटी बलरामपुर में, घूमते दिखा रायपुर में डीजीपी से सिपाही की शिकायत
25-Jun-2024 10:44 PM
ड्यूटी बलरामपुर में, घूमते दिखा रायपुर में डीजीपी से सिपाही की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 25 जून। बलरामपुर जिले में पदस्थ एक पुलिसकर्मी (आरक्षक) पर लगातार गुंडागर्दी और वसूली के आरोप लग रहे हैं। एक और मामला सामने आया है, जिसमें उक्त आरक्षक पर आरोप लगा है कि वह 13 मई को बलरामपुर जिले में ट्रैफिक ड्यूटी पर था, लेकिन सुबह अचानक अपने वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर रायपुर चला गया।

इस संबंध में अम्बिकापुर के सत्तीपारा निवासी अमन सिन्हा ने 14 मई को डीजीपी के नाम पत्र लिखा है। जिसमें अमन सिन्हा ने बताया है कि, मेरे बड़े भाई आयुष सिन्हा उर्फ दीप का पुराना विवाद बलरामपुर पुलिस जिला में पदस्थ आरक्षक प्रवीन्द सिंह से है क्योंकि वह मेरे भाई को प्रताडि़त कर उससे उगाही लेता था और नहीं देने पर उसे फर्जी प्रकरणों में किसी के भी साथ उसका नाम आरोपी में डलवा देता था, जिस कारण मेरे भाई ने उसके खिलाफ अनेकों बार आपके समक्ष तथा आईजी सरगुजा और एसपी सरगुजा को शिकायत की है।

आरक्षक प्रवीन्द सिंह पहले सरगुजा जिला पुलिस में पदस्थ था, जो अम्बिकापुर के शहर के थानों में वर्षों से पदस्थ रहकर अधिकारियों को अपने प्रभाव में लेकर खुले आम लूटपाट करता था और इसके आड़ में कई अनैतिक धंधे संचालित कर करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित कर रखा है जिसके विरूद्ध मेरे भाई ने शिकायत किया तो इसे सरगुजा जिले के थाना गांधीनगर से ट्रांसफर थाना सीतापुर कर दिया गया, लेकिन वहां भी उसका सुधार नहीं होने पर उसे सरगुजा से बलरामपुर जिला में ट्रांसफर कर दिया गया। जिस कारण से वह मेरे भाई से रंजिश रखता है।

आरक्षक प्रवीन्द सिंह का पोस्टिंग वर्तमान में बलरामपुर जिला में है और जुगाड़ जमाकर वह ट्रैफिक में अपना ड्यूटी में लगवा लिया है। दिनांक 13.05.2024 को वह बलरामपुर में अपने ड्यूटी में सुबह के समय उपस्थित था, लेकिन दिन के 12 के करीब वह बिलासपुर के ईस्ट-पार्क हॉटल के इर्द-गिर्द अम्बिकापुर के पुलिसवालों के साथ अनाधिकृत रूप से घूमते हुये देखा गया है। इसके बाद दोपहर 3.00 बजे के बाद रायपुर के काईजेन टोयोटा शोरूम में अपने साथियों के साथ देखा गया है जो वहां पर मेरे भाई आयुष सिन्हा के द्वारा अभी पिछले महीने टोयोटा फायनेंस से फार्चुनर गाड़ी खरीदा है। उसका सेल लेटर अपने पुलिसिया रौब में निकलवाने गया था और अपने को अम्बिकापुर सदर थाना का पुलिस अधिकारी होना बताते हुए विवेचना में आवश्यकता बताकर गाड़ी का सेल लेटर लेकर अपने साथ आया है।

 13 मई 24 को रात के समय भी यह रायपुर में अपने साथियों के साथ अपने गाड़ी में घूम रहा था जबकि इसकी ड्यूटी बलरामपुर ट्रैफिक में थी। आरक्षक प्रवीन्द सिंह का मोबाईल नम्बर के आधार पर उसका कॉल डिटेल और लोकेशन निकाला जाये तो स्पष्ट होगा कि दिनांक 13.05.2024 को सुबह के समय ये बलरामपुर से रायपुर के लिये निकला है और रायपुर देर रात तक रहते हुये रात में ही वापस बलरामपुर आकर आज अपने ड्यूटी में उपस्थित है। जबकि अभिलेख के अनुसार वह दिनांक 13.05.2024 को बलरामपुर में ही रहकर अपना पुलिस ड्यूटी कर रहा है।

अमन सिन्हा ने शिकायत में बताया है किआरक्षक प्रवीन्द सिंह दुराचारी और षड्यंत्र कारी है जो अपने सेटिंग के दम पर सभी अनैतिक कामों करता है। जिस पर तथ्यात्मक जांच उसके मोबाईल कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर किया जाये तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news