बलरामपुर

राजपुर जपं कार्यालय में घुसकर एसडीओ-सब इंजीनियर को ठेकेदार ने पीटा, 3 पर जुर्म
07-Jun-2024 9:50 PM
राजपुर जपं कार्यालय में घुसकर एसडीओ-सब इंजीनियर को ठेकेदार ने पीटा, 3 पर जुर्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 7 जून।
बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत राजपुर में ठेकेदार के द्वारा आरईएस के एसडीओ और सब इंजीनियर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने राजेश सिंह सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इस घटना के बाद जनपद पंचायत के एसडीओ धर्मेन्द्र गुप्ता, सब इंजीनियर सुनील टोप्पो ने कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ राजपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। इस दौरान थाना परिसर में भी गहमागहमी का माहौल बना रहा।

बताया जाता है कि ठेकेदार राजेश सिंह ने गुरुवार को राजपुर के जनपद कार्यालय में अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचकर गाली-गलौच करने लगा और आरईएस के एसडीओ धर्मेन्द्र गुप्ता और सब इंजीनियर सुनील टोप्पो को चेक काटने की बात कहते हुए पुलिस के डंडे से जमकर पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी, वहीं जनपद पंचायत कार्यालय के अधिकारी कर्माचारियों ने भी आक्रोशित होकर कार्यालय का मेन गेट बंद कर ठेकेदार की भी पिटाई कर दी।

राजपुर थाना प्रभारी सुधीर मिंज ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने एसडीओ और सब इंजीनियर की शिकायत पर ठेकेदार राजेश सिंह सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news