बलरामपुर

आम चुनाव के रिजल्ट आने के बाद बलरामपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम
16-Jun-2024 9:51 PM
आम चुनाव के रिजल्ट आने के बाद बलरामपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम

अफसरों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 16 जून। छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री और रामानुजगंज विधायक रामविचार नेताम शनिवार को बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने जिले के तमाम आलाधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं के संबंध में बैठक की और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद स्थानीय विधायक और प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार में कृषि एवं आदिमजाति कल्याण विभाग के मंत्री रामविचार नेताम ने सर्किट हाउस में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों और योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक की,साथ ही भाजपा कार्यालय में पार्टी संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं।

कैबिनेट मंत्री नेताम ने बलरामपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बलरामपुर जिले में यह मेरा पहला दौरा है। कार्यकर्ताओं के साथ बैठना भी हुआ। कार्यकर्ताओं का उत्साह उमंग और जोश दिखाई दिया, इन्हीं कार्यकर्ताओं के बदौलत हम लोगों ने रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र से हमारे लोकसभा के वर्तमान सांसद चिंतामणि महाराज को चालीस हजार वोट से बढ़त दिलाई है तो उत्साह स्वाभाविक है।

अलग-अलग विभागों को टारगेट दे रहे हैं और जो इस क्षेत्र के लिए आवश्यक है वो सब काम किया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news