बलरामपुर

वाहन से डीजल चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
11-Jun-2024 9:23 PM
वाहन से डीजल चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,11 जून।
वाहन से डीजल चोरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा, वहीं 2 फरार की तलाश की जा रही है।
  
पस्ता निवासी अज्जू फ्यूल्स के संचालक अज्जु कुमार गुप्ता ने थाना में  लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि मेटाडोर वाहन सीजी 15 एसी 2136  जिसका चालक चरण गोप पस्ता का है। गत 9 जून की रात्रि में मेटडोर वाहन चालक चरण गोप पेट्रोन पंप के बाहर खड़ा कर वाहन में सो रहा था कि 10 जून की रात्रि करीब 2.30 बजे एक सफेद रंग के स्कार्पियो वाहन क्र. सीजी 16 सीक्यू 2686 में सवार कुछ व्यक्ति वाहन के पास आये तथा डीजल टंकी का ताला तोडक़र डीजल टंकी से करीब 60 लीटर डीजल किमती 5695 रूपये का चोरी कर लिये है। 

चोरी करने के दौरान चालक चरण गोप सोते से उठ गया तो अज्ञात व्यक्तियों को अपने वाहन से डीजल चोरी करते देखकर हल्ला किया तो सभी व्यक्ति स्कार्पियो  में सवार होकर भाग गये। प्रात: मेरे घर आकर चालक चरण गोप घटना की जानकारी दी।

इसके वाहन के पास ही हाईवा ट्रक क्र. सीजी 15 ईसी 0812 खड़ा था जिसका चालक मनोज यादव निवासी भेसकी का है उसके वाहन से भी करीब 150 लीटर किमती 14239 रूपये का डीजल चोरी किये है।

पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 379, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया तथा विवेचना दौरान सूचना मिली कि ग्राम लदकुड़ जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति लुक छिप रहे हैं। सूचना पर पुलिस स्टाफ व ग्रमीणों के साथ जंगल में घेराबंदी किये तो वहाँ दो संदिग्ध व्यक्ति मिले। 

पूछताछ पर एक अपना नाम पुष्पेन्द्र लोनी ग्राम सीलपुर थाना कोतमा एवं दूसरा व्यक्ति अपना नाम प्रदीप कुमार ग्राम गोधन थाना जैतहरी जिला अनूपपुर का रहने वाला बताया। 

अपने साथी देवा लोनी निवासी पौराधार रामनगर एवं संतोष लोनी निवासी ग्राम सीलपुर थाना कोतमा जिला अनूपपुर के साथ स्कार्पियो  से डीजल चोरी करने कोतमा से ग्राम पस्ता आना बताये तथा पेट्रोल पंप के पास खड़ी 2 गाडिय़ों से करीब 210 लीटर डीजल चोरी करना बताये। 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्कार्पियो तथा 12 प्लास्टिक के जरकेन जिसमें 7 जरकेन में 210 लीटर डीजल भरा था किमती 20000 रूपये, प्लास्टिक पाइप 2 नग बरामद हुआ, साथ ही वाहनों के डीजल टैंक व उसमें लगा जाली तोडऩे हेतु प्रयुक्त हथियार प्लास रींच पाना नुकीला डंडा भी जब्त किया गया।

 प्रकरण में आरोपी पुष्पेन्द्र लोनी एवं प्रदीप कुमार महरा को गिरफ्तार किया गया, जबकि उनके 2 अन्य साथी घने जंगलो का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news