बलरामपुर

सरकारी राशन गबन, सचिव और सहायक विक्रेता गिरफ्तार, सरपंच की तलाश
15-Jun-2024 10:05 PM
सरकारी राशन गबन, सचिव और सहायक विक्रेता गिरफ्तार, सरपंच की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,15 जून। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में भुनेश्वरपुर में गरीबों को बंटने वाले सरकारी राशन में गबन करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ग्राम पंचायत के सचिव और सहायक विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया है और सरपंच की गिरफ्तारी करने तलाश में जुट गई है।

जिले के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भुनेश्वरपुर में सरकार को करीब साढ़े तीन लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत भुनेश्वरपुर में कुल 126 राशनकार्ड धारकों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया जबकि 269 राशनकार्ड धारकों को खाद्यान्न सामग्री वितरण नहीं किया गया। सचिव सरपंच और सहायक विक्रेता ने मिलीभगत कर गरीबों को मिलने वाले राशन का गबन कर दिया।

इस मामले में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी इमैनुएल लकड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में पुलिस ने सचिव सरपंच और सहायक विक्रेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। सचिव और सहायक विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया गया है,जबकि सरपंच की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस तलाश में जुट गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news