मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

लगन के साथ अध्ययन और अनुशासित जीवन सफलता का रहस्य
02-Jul-2024 3:41 PM
लगन के साथ अध्ययन और अनुशासित जीवन सफलता का रहस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 जुलाई।
विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में संयुक्त रूप से डॉक्टर्स एवं सीए डे मनाया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में डॉ. प्रकाश जायसवाल एवं सीए नितिन अग्रवाल को आमंत्रित किया गया। संस्था के सचिव संजय सेंगर द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। कक्षा 10वीं की छात्रा संस्कृति विश्वकर्मा एवं साथियों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

शिक्षक राकेश कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को आज के दिन के महत्व को बताया। कक्षा 12वीं की छात्रा तन्वी ने भाषण एवं कक्षा 10वीं के छात्र आदित्य तिग्गा ने कविता प्रस्तुत किया। डॉ. प्रकाश जायसवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता को प्राप्त करने का एकमात्र मंत्र ईमानदारी, कड़ी मेहनत और अनुशासनपूर्ण जीवन है। वहीं सीए नितिन अग्रवाल ने भी सफल जीवन का रहस्य लगन के साथ अध्ययन और अनुशासित जीवन को बताया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा पहली से 5वीं तक के विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाए।

 कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पूनम सोरेन के साथ छात्रा शिप्रा तिवारी और श्रुति मंगतानी ने किया। शिक्षक वीएस पांडेय ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news