मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

बच्चों को चिकित्सकों से मिली स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा
02-Jul-2024 3:40 PM
बच्चों को चिकित्सकों से मिली स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 जुलाई।
स्थानीय दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल में नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर विशेष सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को चिकित्सकों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा मिली तथा जीवन में चिकित्सक के महत्व को समझने का अवसर प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. आफताब डॉ. नसीम, डॉ. देवेंद्र टुडु, डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ. पीके सिंह,  डॉ. वामन लाथड, डॉ. सुमन पाल, डॉ. लवलेश गुप्ता, डॉ. वंदना, डॉ. अंशुल सिंह, डॉ. स्नेहा सिंह, डॉ. विकास पोद्दार, डॉ. मधु, डॉ. शेख वाफेया, डॉ. सुमित आचार्य, डॉ. डीएल दीवान, डॉ. एसपी गुरिया, डॉ. प्रियंका सिंह एवं डॉ. विनय शंकर आदि का पूर्व न्यायाधीश एवं विद्यालय के निदेशक व्यंकटेश सिंह, निदेशिका पूनम सिंह एवं प्राचार्य डॉ. बसंत कुमार तिवारी द्वारा सभी चिकित्सकों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। सभी चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने की प्रेरणा दी। डॉ. आफताब एवं डॉ. नसीम ने बताया कि एक डॉक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत और पढ़ाई के प्रति निरंतरता बनाना अति आवश्यक है। डॉ. अंशुल सिंह ने बच्चों को जंक फूड खाने से मना किया। 

उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का विकास होता है। डॉ. विकास पोद्दार ने बच्चों को अनुशासन तथा समय प्रबंधन का ज्ञान दिया वहीं डॉ. गुरिया ने अच्छी नींद के महत्व के बारे में  बताया। डॉ.गौरव गुप्ता ने स्वास्थ्यवर्धक भोजन के विषय में एवं डॉ. वामन ने सुबह जल्दी उठने के लाभ बताए। डॉ सुमन पाल ने सही समय पर भोजन करने के फायदे बताए। डॉ. लवलेश गुप्ता ने बच्चों से कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करें और तन्मयता से उसे प्राप्त करने के लिए लग जाएं। कार्यक्रम में कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा डॉक्टर्स डे के सार का विस्तारण तथा बेहद भावपूर्ण नृत्यमय नाटक प्रस्तुत किया गया। सभी अतिथियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा मोमेंटो वितरित किया गया।

प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को चिकित्सकों की बातों को अपने नियमित जीवन प्रणाली में अपनाने के लिए कहा। 
उन्होंने सभी चिकित्सकों की तुलना ईश्वर के रूप से करते हुए उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news