मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

ठेकेदार ने तालाब से मिट्टी निकालकर सडक़ पर छोड़ा, फिसलन से हो रहे हादसे
03-Jul-2024 2:52 PM
ठेकेदार ने तालाब से मिट्टी निकालकर सडक़ पर छोड़ा, फिसलन से हो रहे हादसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 जुलाई।
शहर से लगे ग्राम पंचायत चनवारीडांड के मलाई भ_ा इलाके में 100 मीटर की सीसी सडक़ ठेकेदार की लापरवाही से मिट्टी से पटकर पूरी तरह दलदल में तब्दील हो चुकी है, जिस पर से पैदल गुजरना भी जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। उक्त सडक़ पर एक बालक के फिसल कर गिरने से उसका एक हाथ तक फ्रेक्चर हो चुका है, बावजूद इसके जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चनवारीडांड के मलाई भ_ा में स्थित तालाब के गहरीकरण का कार्य पंचायत द्वारा एक सप्ताह पूर्व ठेके पर दिया गया था। संबंधित ठेकेदार के द्वारा जेसीबी की मदद से तालाब की मिट्टी निकालकर उसे ट्रेक्टर से दूर डम्प करने की बजाय तालाब से लगे मुख्य सडक़ पर ही छोड़ दिया गया। इस बीच मूसलाधार बारिश होने से तालाब से निकाली गई मिट्टी 100 मीटर की पूरी सीसी सडक़ पर फैलकर दलदल में तब्दील हो गई। सडक़ पर कीचड़ व फिसलन  होने की वजह से लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो चला है। 17 वर्षीय बालक रेहान पिछले सप्ताह बुधवार की दोपहर 1 बजे साइकिल से सडक़ से गुजर रहा था, तभी साइकिल के फिसल जाने से बालक गिरकर घायल हो गया और उसका दाहिना हाथ फ्रेक्चर हो गया। किराना व्यवसायी मनोज मिश्रा व वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा तालाब से मिट्टी निकालकर लापरवाहीपूर्वक तरीके से सडक़ पर छोड़ दिया गया है। पंचायत को सूचना देने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। चिकनी मिट्टी और बारिश की वजह से सडक़ पर फिसलन की वजह से आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। 

पंचायत के सचिव गोपाल सिंह का कहना है कि सडक़ पर फिसलन व आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए ठेकेदार को शीघ्र सडक़ पर से मिट्टी हटाने के लिए कहा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news